मानसून से निपटने को प्रशासन तैयार

By: Jun 25th, 2018 12:05 am

बडूखर  —उपमंडलीय अधिकारी नागरिक फतेहपुर  बलवान चंद मंडोत्रा ने तीन पंचायतों रियाली, टटवाली और रे का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने मानसून के लिए पंचायत स्तर पर रेस्क्यू टीम का गठन किया। इस कार्यकारिणी में ग्राम पंचायत प्रधान, अध्यक्ष, वार्ड पंच सदस्य और प्रशासनिक अधिकारी तहसीलदार, बीडीओ, कानूगो पटवारी, सेक्टरी, हैल्थ वर्कर, स्थानीय स्कूल के प्रधानाचार्य और युवा मंडल के लोग इसमें शामिल होंगे। जो कि आपातकालीन समय में लोगों की सहायता करेंगे। ज्ञात रहे कि बरसातों में ब्यास नदी में बाढ़ आती है और मंड क्षेत्र टापू बन जाता है। बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए फतेहपुर प्रशासन ने पूरी तैयारियां समय रहते कर ली हैं। उन्होंने  कहा कि अगर ब्यास नदी में बाढ़ की स्तिथि बन जाती है, तो ओर लोगो के घरों में पानी आ जाता है। लोग बाढ़ की चपेट में आ जाते हैं और तो उन्हें रेस्क्यू कर बाहर लाकर सरकारी भवन जैसे स्कूल आदि में व्यवस्था की जाएगी और रोजमर्रा की जरूरतें का भी स्टॉक रखा जाएगा। इस अवसर पर नायब तहसीलदार फतेहपुर प्रेम शर्मा, बीडीओ फतेहपुर शाम सिंह, कानूगो करतार सिंह, पटवारी शालिनी एवं पंचायत प्रधान रियाली रमेश कुमार, टटवाली प्रधान कुलवीर, रे उपप्रधान विजय पठानिया व अन्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App