माल्या की 12500 करोड़  की संपत्ति होगी जब्त

By: Jun 24th, 2018 12:05 am

मुंबई— भारत ने एक नए कानून के तहत बड़े बैंक ऋण डिफॉल्टरों पर नकेल कसने की दिशा में पहला कदम उठा लिया। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने विजय माल्या को भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित कराने तथा उसकी 12500 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त करने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया है। अधिकारियों ने कहा कि ईडी ने हाल ही में अमल में आए भगोड़ा आर्थिक अपराधी अध्यादेश के तहत मुंबई की विशेष अदालत में आवेदन किया है। यह अध्यादेश कर्ज नहीं चुकाने वाले भगोड़ों की सभी संपत्ति जब्त करने का अधिकार देता है। प्राप्त आवेदन में ईडी ने विजय माल्या की संपत्तियां जब्त करने की मांग की है। इनमें वे संपत्तियां भी शामिल हैं, जिन पर माल्या का परोक्ष नियंत्रण है। आवेदन में कहा गया है कि इन संपत्तियों का अनुमानित मूल्य करीब 12500 करोड़ रुपए है। इनमें अचल संपत्तियां तथा शेयरों जैसी चल संपत्तियां शामिल हैं। यह कदम नौ हजार करोड़ रुपए से अधिक के दो बैंक ऋण की राशि का हेर-फेर करने के मामले में उठाया गया है। इन दो बैंक ऋण में आईडीबीआई बैंक और भारतीय स्टेट बैंक की अगवाई वाला बैंक समूह शामिल हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App