मिनर्वा स्टडी सर्किल का देश भर में डंका

By: Jun 13th, 2018 12:07 am

घुमारवीं – घुमारवीं व बिलासपुर मिनर्वा स्टडी सर्किल का देशभर में डंका बजा है। सर्किल के बच्चों ने हर साल की भांति इस साल भी जेईई एडवांस परीक्षा में अपना लोहा मनवाया है। संस्थान के छात्र अंकुश भट्ट पुत्र पवन कुमार ने इस परीक्षा को उत्तीर्ण कर अपना, अपने माता-पिता व संस्थान का नाम रोशन किया है। रविवार को घोषित परीक्षा परिणाम में अंकुश ने यह मुकाम हासिल किया है। अंकुश भट्ट की इस उपलब्धि से जहां अभिभावक गदगद हैं, वहीं  संस्थान में खुशी का माहौल बना हुआ है। इस उपलब्धि पर मंगलवार को मिनर्वा स्टडी सर्किल ने अंकुश भट्ट को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मिनर्वा स्टडी सर्किल के मुख्य प्रबंधक राकेश चंदेल ने बताया कि पिछले माह जेईई मेन में संस्थान के 18 विद्यार्थियों ने अपनी जगह बनाई थी। बीते सप्ताह नीट के घोषित परीक्षा परिणाम में भी संस्थान के छह विद्यार्थियों ने इस परीक्षा को उत्तीर्ण करके अपने माता-पिता का ही नहीं, बल्कि संस्थान का भी नाम पूरे प्रदेश में रोशन किया है। राकेश चंदेल ने सफलताओं का श्रेय मिनर्वा के अध्यापकों व उर्त्तीण विद्यार्थियों को दिया है। उन्होंने कामना की है कि आगामी वर्ष और आने वाले सालों में भी मिनर्वा स्टडी सर्किल और बुलंदियों को छुएगा। उन्होंने बताया कि दृढ़ता, ध्यान केंद्रित व अनुकूलित दृष्टिकोष्ण उनके संस्थान की इस सफलता का राज है और वे भविष्य में भी इस पर कायम रहेंगे।  उन्होंने कहा कि आगामी वर्ष के जेईई, नीट व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए संस्थान ने बिलासपुर स्थित इसकी शाखा में ड्रॉपर बैच शुरू कर दिया है। जो भी विद्यार्थी जमा दो कक्षा (साइंस) उत्तीर्ण कर चुके हैं और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं, वो ड्रॉपर बैच में दाखिला लेकर अपना भविष्य अपने चिन्हित क्षेत्र में अंकुश भट्ट व अन्य की तरह संवार सकते हैं। उन्होंने उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।  इस अवसर पर मिनर्वा सीनियर सेकेंडरी स्कूल घुमारवीं के प्रधानाचार्य प्रवेश चंदेल, उपप्रधानाचार्य विनय शर्मा व मिनर्वा स्टडी सर्किल के प्रबंधक स्वदेश सिंह चंदेल सहित अन्य स्टाफ मौजूद था।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App