मुंबई में जलभराव, पेड़ गिरने से गाडि़यां क्षतिग्रस्त

By: Jun 18th, 2018 12:05 am

मुंबई – मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक रविवार को मुंबई, ठाणे और नासिक के कई इलाकों में जमकर बारिश हुई। हालांकि, हमेशा की तरह इस बार भी बारिश के पानी से सड़कें भर गईं। ठाणे में एक पेड़ गिरने से चार गाडि़यां भी क्षतिग्रस्त हो गईं। बता दें कि मौसम विभाग ने मुंबई के उपनगरीय इलाकों में भारी बौछार की संभावना जताई थी। बारिश के साथ ही अलग-अलग इलाकों में व्यवस्था की पोल खुल गई। कुर्ला, जोगेश्वरी, सायन और ठाणे में तेज बारिश के साथ ही सड़कों पर जलभराव हो गया। हालांकि, पानी इतना नहीं भरा था कि गाडि़यां फंसतीं, लेकिन पैदल चलने वालों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। बारिश तेज होने पर बड़ी गाडि़यों को भी दिक्कत हो सकती है। उधर, ठाणे में इटर्निटी मॉल के नजदीक इटर्निटी सोसायटी के पास एक पेड़ गिर गया। पेड़ के नीचे पांच गाडि़यां आने से काफी नुकसान हुआ। हालांकि, किसी को चोट नही पहुंची। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच गाडि़यों को निकाला। इससे पहले रविवार तड़के लगातार हो रही बारिश से जोगेश्वरी में एक दीवार गिरने से छह गाडि़यां और एक बाइक उसके नीचे आ गईं। पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचे। घटना में किसी को चोट नहीं पहुंची।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App