मुख्यमंत्री ने किया पार्वती परियोजना का दौरा

By: Jun 25th, 2018 12:05 am

 भुंतर —जिला कुल्लू में बन रही एनएचपीसी की महत्त्वाकांक्षी पार्वती परियोजना का शनिवार देर शाम को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दौरा किया। उन्होंने प्रोजेक्ट के प्रगति को जांचते हुए अधिकारियोंं का जरूरी निर्देश दिए। मुख्यमंत्री का पार्वती जल विद्युत परियोजना चरण-दो नगवाईं में स्वागत हुआ। उनके साथ मंडी के सांसद रामस्वरूप शर्मा व प्रदेश के वन, परिवहन, युवा सेवाएं व खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर भी साथ रहे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का महांप्रबंधक प्रभारी राजेश जायसवाल और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने किया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि परियोजना का कार्य अंतिम चरण में है और जल्द ही इसका कार्य पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्य को पूरा करने के लिए युद्धस्तर पर मिशन चलाया गया है। उन्होंने इस मौके पर प्रोजेक्ट की अन्य गतिविधियों को लेकर भी जानकारी प्रदान की। वहीं, मुख्यमंत्री ने भी इस दौरान प्रोजेक्ट प्रबंधन के प्रयास को सराह तो कार्य को पूरा करने के लिए निर्देश भी दिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App