मुबारिकपुर में पानी की किल्लत

By: Jun 6th, 2018 12:05 am

अंब – अंब उपमंडल के तहत मुबारिकपुर मेें पेयजल समस्या गहरा गई है। पिछले कई दिनों से करीब 300 नलों में पानी नहीं आ रहा है। इससे लोगों को पेयजल आपूर्ति के लिए जूझना पड़ रहा है। स्टोरेज टैंक की खस्ताहालत के चलते टैंक में पूरी तरह से पानी स्टोर नहीं किया जा  रहा है। इसके चलते पेयजल संकट गहराया हुआ है। स्थानीय निवासी सुखदेव शर्मा, गंगा राम, जनक सिंह, डा. सुरेश, लेख राज, जगदीश कुमार, मिंटू, सुशील कुमार, उतेश ठाकुर, जगदीश आदि ने बताया कि मुबारिकपुर में स्तिथ पुराने टैंक की लीकेज के चलते विभाग ने कुछ वर्ष पहले पुराने टैंकर को बंद कर उससे करीब दो किलोमीटर मीटर दूर सुनसान जगह एक पहाड़ी पर घेवट बेहड में एक लाख नब्बे हजार लीटर पानी स्टोरेज करने का टैंक बना रखा है। टैंक की लोकेशन सही न होने के चलते पिछली बरसात में उक्त टैंक गिरने के कंगार पर पहुचं गया है। उन्होंने विभाग से पुराने टैंक की सर्विस या फिर उसके नजदीक कोई नया टैंक बना कर वहीं से पानी वितरण करने की मांग उठाई है। उन्होंने बताया कि विभाग के पास स्टाफ की कमी व टैंक की दूरी भी सही समय पर पानी वितरण न होने का सबसे बड़ा कारण है। उन्होंने बताया कि मुबारिकपुर एक अग्रणी कस्बा होने के चलते सैकड़ों स्थायी व अस्थायी कर्मचारी यहां रहते है, लेकिन सुबह के समय नलों में कोई पानी न आने से उन्हें भारी मुश्किल होती है। इस संबंध में एक्सईएन अरविंद सूद ने बताया कि टैंक के खतरे को देखते हुए उसमे पूरा पानी नहीं भरा जा रहा है। समस्या के समाधान के लिए विभाग प्रयासरत है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App