मेडिकल स्टोर से 10 हजार नशीले कैप्सूल पकड़े

By: Jun 22nd, 2018 12:07 am

पांच घंटे चले सर्च आपरेशन में पुलिस को कामयाबी, खाकी ने मामला दर्ज कर शुरू की छानबीन

डमटाल -ठाकुरद्वारा – कांगड़ा के एसपी संतोष पटियाल के निर्देशों के अनुसार थाना इंदौरा के अंतर्गत पंचायत कुड़सा में चल रहे मेडिकल स्टोर पर गुरुवार सुबह स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल यूनिट कांगड़ा द्वारा करीब 11 बजे छापामारी की गई। पांच घंटे चली इस कार्रवाई के दौरान 10150 नशीले कैप्सूल बरामद किए गए।  स्टेट नार्कोटिक्स कंट्रोल यूनिट कांगड़ा के सब-इंस्पेक्टर मदन लाल, हैड कांस्टेबल दीपक कुमार व कांस्टेबल रोकी द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर गांव कुड़सा के  एक मेडिकल स्टोर पर छापामारी की गई। सतिंद्र सिंह निवासी नादौन जो कि अपनी दुकान पर ही उपस्थित था के स्टोर की तलाशी ली गई तो एक डिब्बे से प्रॉक्सी सपास 1850 , नीले रंग के 1300 व 7000 इंजिलोन गोलियां बरामद की गई। थाना इंदौरा के एएसआई संतोष कुमार, हैड कांस्टेबल अशोक पठानिया, एचएचसी तिलक राज, हैड कांस्टेबल कपिल व  हरभजन सिंह ने  बताया कि इस  मेडिकल स्टोर का मालिक कुछ माह पहले 23600 नशीले कैप्सूल जो कि एक्सपायरी तिथि के थे को लेकर पुलिस थाना इंदौरा पहुंचा था । उन नशीले कैप्सूलों को अपना न बताकर किसी कुरियर कंपनी द्वारा उसकी दुकान में कैप्सूल छोड़ने का मामला दर्ज करवाया था। वह मामला भी अभी ड्रग विभाग के पास उपचाराधीन है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App