मेधावी विद्यार्थियों के नोट्स किए जाएं सूचीबद्ध

By: Jun 14th, 2018 12:05 am

 बिलासपुर —सरल एवं गुणात्मक शिक्षा कार्यक्रम के तहत बिलासपुर जिला में निजी और सरकारी पाठशालाओं के मेधावी विद्यार्थियों की सूची तैयार की जाएगी। इन विद्यार्थियों के नोट्स संग्रहित किए जाएंगे और नोट्स को सूचीवद्ध कर उसमें विद्यार्थियों के नाम दर्शाए जाएंगे। इस बाबत जिला प्रशासन की तरफ से उपनिदेशक उच्च शिक्षा को निर्देश जारी किए गए हैं। प्रशासन ने स्कूलों में शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए बिलासपुर जिला में सरल एवं गुणात्मक शिक्षा कार्यक्रम का सहारा लिया है। इसके तहत जिलाधीश विवेक भाटिया ने मंगलवार को उच्च शिक्षा उपनिदेशक को निर्देश दिए हैं कि जिला में सरकारी एवं निजी स्कूलों के मेधावी विद्यार्थियों की सूची उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें ताकि उनको सम्मानित किया जा सके। सरल एवं गुणात्मक शिक्षा कार्यक्रम के तहत विभिन्न स्कूलों के बेहतर मेधावी विद्यार्थियों के नोटस का संग्रहण तैयार कर लिया गया है। उन्होंने उपनिदेशक को निर्देश दिए कि तैयार नोटस की सूची बनाएं और उसमें विद्यार्थियों के नाम दर्शाना सुनिश्चित करें। जिलाधीश के अनुसार सरल एवं गुणात्मक शिक्षा के लिए सगुन कार्यनीति विद्यार्थियों के लिए अत्यंत कारगर सिद्ध होगी। सगुन कार्यनीति छह बिंदुओं पर आधारित है। जिसमें स्कूलों के मेधावी बच्चों के उत्कृष्ट नोट्स को फोटोकॉपी करके लघु पत्रिका का स्वरूप देकर अन्य विद्यार्थियों को उपलब्ध करवाया जाएगा ताकि शेष विद्यार्थी भी तैयारी करके प्रतिस्पर्धात्मक गतिविधियों में समान रूप से आगे बढ़ सकें। डीसी ने सगुन रणनीति के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि बच्चों में विज्ञान व गणित के विषयों की योग्यता व इन विषयों के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए जिला स्तरीय ओलंपियाड का आयोजन भी किया जाएगा जिसमें पहले तीन स्थान प्राप्त करने वालों को सम्मानित किया जाएगा।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App