मेयर कुसुम ने बताए एक साल के काम

By: Jun 22nd, 2018 12:05 am

शिमला  – नगर निगम शिमला की महापौर व उपमहापौर ने भाजपा शासन काल के एक वर्ष के कार्यकाल में विकासात्मक कार्यों का ब्यौरा दिया है। महापौर कुसुम सदरेट ने कहा कि इनमें से कुछ कार्य पूर्ण हो चुके हैं और कुछ कार्य प्रगति पर हैं, जिन्हें शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा, ताकि शिमला शहरवासियों को मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ उनके वार्डों/क्षेत्रों में विकास मिल सके। नगर निगम शिमला में विभिन्न शाखाओं के माध्यम से कार्य करवाए जा रहे हैं। इसमें वार्ड नंबर एक में 17, दो में 19, तीन में 25, चार में 22, पांच में 15, छह में 21, सात में 12, आठ में 15, नौ में 23, दस में 24, 11 में 10, 12 में 10, 13 में 13, 14 में 10, 15 में 8, 16 में 21, 17 में 23, 18 में 10, 19 में 30, 20 में 23, 21 में 9, 22 में 7, 23 में 8, 24 में 15, 25 में 13, 26 में 11, 27 में 32, 28 में 15, 29 में 26, 30 में 7, 31 में 3, 32 में 24, 33 में 22 और वार्ड नंबर 34 में 27 कार्य करवाए जा रहे हैं। इसमें 408550940 राशि व्यय की जाएगी। इसके अलावा शिमला शहर के विभिन्न वार्डों में सीवरेज लाइनें, पंप इत्यादि एसटीपी व संबंधित कार्यों पर राशि 156997652 रूपए के विकास कार्य कुछ किए जा चुकें है और कुछ कार्य प्रगति पर हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App