यू-ट्यूब पर गौरी की क्लास

By: Jun 21st, 2018 12:06 am

38 हजार लोगों ने देखा दसवीं का स्ट्रक्चर आफ हार्ट लेक्चर

ऊना— कन्या शिशु दर में गिरावट के चलते देश के 100 जिलों में शुमार हो चुके ऊना जिला की बेटियां हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा के झंडे गाड़ रही है। डिजीटल वर्ल्ड के दौर में ऊना की एक बेटी इन दिनों यू-ट्यूब पर अपने बायो लेक्चर्ज से युवाओं को ट्रेंड कर रही है। एमएससी बायोलोजी व एमफिल तक शिक्षा हासिल करने के बाद गुरुग्राम के लोटस इंटरनेशनल पब्लिक सीनीयर सेकेंडरी स्कूल में बायो अध्यापक के रूप में अपनी सेवाएं दे रही ऊना जिला की गौरी मनकोटिया के बायो लेक्चर्ज यू-ट्यूब पर खासे सराहे जा रहे है। गौरी मनकोटिया छठी से दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए बायो लेक्चर्ज को यू-ट्यूब पर शेयर कर रही है। यह लेक्चर्ज देश-विदेश में खासे लोकप्रिय साबित हो रहे है। हाल ही में उनका आईसीएसई दसवीं कक्षा के लिए स्ट्रक्चर आफ हार्ट विषय पर लेक्चर 38 हजार लोगों द्वारा देखा जा चुका है। यू-ट्यूब पर गौरी मनकोटिया के 12500 सबसक्राइबर्ज है। जबकि अभी तक वह 72 वीडियो अपलोड कर चुकी है। जिनकी कुल वियुअरशिप नौ लाख पार कर चुकी है। गौरी मनकोटिया के पिता करणपाल सिंह मनकोटिया सेवानिवृत अध्यापक है। जबकि उनके पति गुरुग्राम में एमएनसी में सहायक प्रबंधक है। उनके जुड़वा बेटा-बेटी है। गौरी मनकोटिया ने दसवी की परीक्षा माऊंट कार्मल स्कूल ऊना,जमा दो की शिक्षा डीएवी सीनीयर सेकेंडरी स्कूल ऊना से की। जबकि गुरुनानक देव विवि अमृतसर से एमएससी बायोलोजी व कर्नाटक से एमफिल की डिग्री हासिल की है। गौरी मनकोटिया को आठ वर्ष का टीचिंग अनुभव है तथा वह यू-ट्यूब के माध्यम से विद्यार्थियों को शिक्षा का ज्ञान बांटना चाहती है। अपने लेक्चर्ज की सीरीज यू-ट्यूब पर अपलोड करनी शुरू की,जोकि अब लोकप्रिय हो चुकी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App