योग के बाद राहगिरी कार्यक्रम में झूमेंगे लोग

By: Jun 20th, 2018 12:02 am

कैथल— चतुर्थ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह में प्रदेश के जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी राज्य मंत्री डा. बनवारी लाल मुख्यातिथि होंगे तथा वे स्थानीय महाराजा सूरजमल जाट स्टेडियम परिसर में सामुहिक योगाभ्यास में भाग लेंगे। योग दिवस के समापन्न के उपरांत जिला प्रशासन द्वारा स्टेडियम परिसर में राहगिरी कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। उपायुक्त सुनीता वर्मा ने बताया कि योग दिवस के जिला स्तरीय समारोह का आयोजन महाराजा सूरजमल जाट स्टेडियम में सुबह सात से आठ बजे तक किया जाएगा, जिसमें जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी राज्य मंत्री डा. बनवारी लाल बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। इस समारोह में लगभग तीन हजार योग साधक सामुहिक योगाभ्यास में भाग लेंगे। प्रशासन द्वारा 20 जून को सुबह सात बजे स्टेडियम परिसर से योग मैराथन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें खिलाड़ी एवं विद्यार्थी शहर के विभिन्न हिस्सों से गुजरते हुए शहर वासियों को योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाने का संदेश देंगे। यह योग मैराथन स्टेडियम परिसर में आकर संपन्न होगी। योग मैराथन में शामिल खिलाड़ी व विद्यार्थी बैनरों के माध्यम से लोगों को योग अपनाने का संदेश देंगे। योग दिवस समारोह में पतंजलि योग समिति के प्रशिक्षकों द्वारा योग का सामुहिक अभ्यास करवाया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App