योग दिवस पर सूना-सूना रहेगा सुजानपुर ग्राउंड

By: Jun 21st, 2018 12:05 am

 सुजानपुर  —अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सुजानपुर ग्राउंड सूना-सूना ही रहेगा। प्रदेश सरकार द्वारा किसी भी तरह का कोई बड़ा आयोजन इस बार सुजानपुर मैदान में नहीं किया गया है।  ऐसे में योग दिवस की धूम सुजानपुर शहर में फीकी ही रहेगी। बीते वर्ष योग दिवस के मौके पर आर्ट ऑफ लिविंग संस्थापक श्रीश्री रवि शंकर एवं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी यहां पहुंची थी, लेकिन इस बार प्रदेश की भाजपा सरकार और केंद्र की मोदी सरकार सुजानपुर के ऐतिहासिक मैदान को भूल गई। इस बार किसी भी तरह के अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन सुजानपुर मैदान में नहीं किया गया।  जिला स्तर पर योग दिवस का आयोजन राजकीय विद्यालय हमीरपुर में किया जा रहा है, जिसमें बतौर मुख्यसतिथि पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल शिरकत कर रहे हैं, लेकिन सुजानपुर में इस बार प्रदेश स्तर तो दूर जिला स्तर पर भी योग दिवस का आयोजन नहीं हुआ है। बीते वर्ष जहां प्रदेश में कांग्रेस सरकार थी, उस दौरान सुजानपुर मैदान में योग दिवस का भव्य आयोजन हुआ था, जिसकी अगवाई हमीरपुर लोकसभा सांसद अनुराग ठाकुर ने की थी, लेकिन इस बार जहां प्रदेश में भाजपा सरकार है और सांसद अनुराग ठाकुर बीते कई दिनों से सुजानपुर में सक्रिय कार्यकर्ता बनकर कार्य कर रहे हैं, उनकी ओर से भी किसी तरह का कोई बड़ा कार्यक्रम योग को लेकर यहां नहीं रखा गया।  ऐसे में इस बार सुजानपुर मैदान में योग दिवस पर न तो केंद्रीय मंत्री शिरकत करेंगे और न ही प्रदेश के  उपमंडल के स्कूल, शिक्षण संस्थानों, गैर शिक्षण संस्थानों में अपने-अपने स्तर पर योग दिवस का आयोजन किया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App