रंधाड़ा स्कूल में मेधावियों को इनाम

By: Jun 18th, 2018 12:05 am

मंडी —शिक्षा खंड साइगलू की अंडर-14 छात्रा वर्ग की खंड स्तरीय खेलकूद स्पर्धा रविवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रंधाड़ा में संपन्न हो गई। समारोह समारोह के दौरान मुख्यातिथि के रूप में संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा सुशील  पुंडीर ने शिरकत की। इस दौरान उन्होंने स्पर्धा में भाग लेने वाले छात्राओं को पुरस्कृत किया। इसके उपरांत उन्होंने खिलाडि़यों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल गतिविधियों में भाग लेना चाहिए। बता दें कि  इस प्रतियोगिता में 25 स्कूलों के करीब 360 छात्रा खिलाडि़यों ने भाग लिया। इस दौरान स्काउट एंड गाइड के बच्चों ने मुख्यातिथि को  परेड द्वारा सलामी दी। वालीबाल स्पर्धा में कोट तुंगल विजेता और कडकोह दूसरे स्थान पर, कबड्डी स्पर्धा में  कोटली प्रथम, रंधाड़ा स्कूल दूसरे स्थान पर रहा, जबकि बैडमिंटन में कड़कोह स्कूल प्रथम और कोटली स्कूल दूसरे स्थान पर रहा। खो-खो में गोखड़ा प्रथम और बागी तुंगल स्कूल ने दूसरा, मार्चपास्ट में रांधड़ा स्कूल विजेता रहा। इस स्पर्धा कोटली स्कूल ओवरआल  विजेता रहा, जबकि अनुशासन में कोठी गहरी स्कूल प्रथम रहा। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम के वन एक्ट प्ले में रंधाड़ा प्रथम और यूनिटी स्कूल दूसरे, ग्रुप सॉग में रंधाड़ा प्रथम, फोक डांस में बरयारा प्रथम, कोटली दूसरे और रंधाड़ा स्कूल तीसरे स्थान पर रहा। इस अवसर पर डैहर प्रधानाचार्य रमेश शर्मा, ननावां स्कूल के प्रधानाचार्या यादविंद्र शर्मा, प्रधानाचार्य विरेंद्र गुप्ता, प्रवक्ता देवकी नंदन सहित अन्य उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App