राकेश-सुभाष के तरानों पर झूमा पंडाल

By: Jun 25th, 2018 12:05 am

 सैंथल —निर्जला एकादशी मेले की प्रथम सांस्कृत संध्या का शुभारंभ बतौर मुख्यातिथि पहुंची ढेलु बार्ड से जिला परिषद सदस्य नीलम ठाकुर ने दीप प्रज्वलित करके किया। मेला कमेटी के  सहसचिव सीता सकलानी ने मुख्याथिति को शाल भेंट करके उनका स्वागत किया गया। सांस्कृत संध्या का आयोजन सुकोश म्यूजिकल ग्रुप जोगिंद्रनगर द्वारा किया गया। उन्होंने एक से बढ़कर एक हिमाचली संगीत की दुनिया के फनकार स्टेज में संजोए थे। इनमें से राकेश रावत, जिन्होंने भोले तेरे चरणों की धूल जो मिल जाए। शिव भजन से संध्या की शुरुआत की। उसके बाद एक से एक बढ़कर एक पहाड़ी और हिंदी गाने गाकर खूब वाहवाही लूटी। उसके बाद लोक गायक सुभाष राणा ने तेरे कने दिल कीन्हा लाना हो फौजी मूंडया और कैसा लगा गोरिए पहाड़े दा बसना आदि गाकर पूरा पंडाल यहां तक कि मुख्यातिथि नीलम ठाकुर को भी नाचने पर मजबूर कर दिया। सांस्कृत कार्यक्रम से खुश हो कर जिला परिषद सदस्य नीलम ठाकुर ने अपनी निधि से मच्छयाल मेला ग्राउंड सैंथल को इसके विस्तार हेतु 150000 व अपनी तरफ से मेल कमेटी को 3100 रुपए नकद देने की घोषणा की। साथ ही सुकोश म्यूजिकल ग्रुप के संयोजक संजीव सुकोश और अनिल सुकोश व चौहान साउंड सिस्टम के एमडी गौरव चौहान का भी धन्यवाद किया, जिनकी कड़ी मेहनत से सांस्कृत संध्या में लोगों ने भरपूर आनंद लिया। इस अवसर पर मेला कमेटी के प्रधान भूपेंद्र शर्मा व विशेष अतिथि के तौर पर  सोलन से आए उनके बेटी व दामाद रुचि शर्मा और कर्ण शर्मा, होटल व्यवसायी, मेला कमेटी के सचिव शेर सिंह सकलानी, रवि बरवाल, कोषाध्यक्ष संजीव राणा, रघुनाथ चौधरी, अशोक चौधरी, सुनील चौहान, अनिल चौहान, प्रकाश ठाकुर, कुलदीप सकलानी, मनोज ठाकुर, सुभाष खानोडिया, जगदीश ठाकुर, बिहारी लाल शर्मा, दलीप सिंह खानोडि़या, कुशल ठाकुर, अजय शर्मा, मेहर चंद चौधरी, राकेश चौधरी सहित सैकड़ों इलाकावासी दर्शकगण के रूप में मौजूद थे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App