राजपुर बाइपास सड़क पर जाम कर रहा लेट

By: Jun 21st, 2018 12:05 am

पालमपुर —कालू दी हट्टी से राजपुर बाइपास के रास्ते पर बने नए पुल का कार्य तो पूरा हो चुका है, लेकिन पुल के इर्द-गिर्द एप्रोच रोड का कार्य रुका पड़ा है ।  पुराने पुल वाला रोड जहां पर बड़े-बड़े गड्ढे पड़ गए हैं, वहां पर रोजाना गुजरने वाले यातायात को भारी जाम की स्थिति से गुजरना पड़ रहा है ।  राजपुर ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों ने भी रोष प्रकट करते हुए कहा है कि कैंब्रिज स्कूल के सामने सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे पड़ गए हैं । इससे हर पल हादसे का डर लगा रहता है।  सड़क के गड्ढों में बरसात का पानी भरने से ड्राइवरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।  यहां से आने-जाने वाले लोगों ने यह भी रोष प्रकट किया है कि जाम की  वजह  से  सरकारी नौकरियों वाले और स्कूली बच्चे जाम में फंसने के कारण लेट हो रहे हैं।   पुल के निर्माण में जुटे ठेकेदार युद्धवीर सिंह राजपूत ने बताया कि जितना काम उन्हें प्रदान किया गया था  उसे उन्होंने पूरा कर दिया है,  जो पुल के एप्रोच रोड बचे हैं उनका काम भी विभागीय स्वीकृति मिलने पर शुरू कर दिया जाएगा । अधीक्षण अभियंता संजीव सूद ने कहा  कि पुल का काम तो पूरा हो गया है, लेकिन एप्रोच रोड का काम बचा है। ठेकेदार को  कार्य शुरू करने की हिदायत दे दी गई है। उन्होंने कहा कि जब तक एप्रोच रोड का काम शुरू नहीं हो जाता उससे पूर्व पुराने रोड के गड्ढों की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App