रामदेव के हठयोग के आगे झुके योगी

By: Jun 20th, 2018 12:03 am

लखनऊ— उत्तर प्रदेश सरकार ने यमुना एक्सप्रेस-वे के साथ प्रस्तावित 6,000 करोड़ रुपए के पतंजलि प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है। योगी कैबिनेट से हरी झंडी मिलने के साथ ही ग्रेटर नोएडा में यह प्रोजेक्ट पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क के नाम से जाना जाएगा। पहले यह प्रोजेक्ट पतंजलि आयुर्वेदिक लिमिटेड के नाम से था। दरअसल मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को पेश किया गया, जिसके बाद कैबिनेट पतंजलि को यमुना एक्सप्रेस-वे पर आबंटित हुई 455 एकड़ जमीन से 86 एकड़ जमीन पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क के लिए हस्तांतरित करने के प्रस्ताव पर अपनी मुहर लगा दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App