राम को पक्का घर कब?

By: Jun 13th, 2018 12:05 am

अक्षित , आदित्य, तिलक राज गुप्ता, रादौर

गत 11 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा औली ने नेपाल के शहर जनकपुर से अयोध्या के बीच एक नई बस सेवा की शुरुआत की है, जो ‘रामायण सर्किट’ को जोड़ने की योजना का एक भाग है। मोदी जी ने जनकपुर के सीता मंदिर में पूजा-अर्चना भी की। मोदी जी ने यह भी कहा कि नेपाल के बिना हमारे धाम अधूरे हैं, हमारे राम अधूरे हैं, लेकिन यहां एक प्रश्न उठता है कि अपने जन्म स्थान जनकपुर में सीता माता तो एक पक्के और भव्य घर में विराजमान हैं, मगर अयोध्या में श्रीराम को अपनी ही जन्मभूमि पर पक्का घर उपलब्ध नहीं है और वह एक टैंट में विराजमान हैं। राम-सीता का यह कैसा मिलन कराया जा रहा है। कहते हैं कि अयोध्या में तो बस स्टैंड तक नहीं है, जहां यह बस आकर खड़ी हो सकेगी। भाजपा अपने वादे के अनुसार भगवान श्रीराम को अयोध्या में भव्य मंदिर रूपी पक्का घर बनवा कर नहीं दे सकी है और भगवान से दगा करने वाले को धरती, आकाश और पाताल, कहीं जगह नहीं मिलती है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App