राष्ट्र धर्म को आगे रख करना होगा काम

By: Jun 21st, 2018 12:05 am

ऊना —ग्रामीण विकास, पंचायती राज, पशु एवं मत्स्य पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि राष्ट्रविरोधी ताकतें जातिवाद व धर्मांतरण के नाम पर देश को बांटने का प्रयास कर रही हैं, जिनसे देशवासियों को सर्तक रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि भारत सनातन व पुरातन संस्कृति का देश है तथा सदियों से दुनिया को राह दिखाता रहा है। वीरेंद्र कंवर बुधवार को ऊना के बहडाला में अखिल हिमाचल क्षत्रिय महासभा पंजि. द्वारा महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप ने इस देश को गुलामी से मुक्त करने के लिए मुगलों के विरुद्ध एक लंबा संघर्ष किया तथा देश व समाज के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप ने समाज व देश का चिंतन करते हुए इस देश के सामने आदर्श प्रस्तुत किया है।  प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि राष्ट्रधर्म को आगे रखकर आज देश के लिए कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक विचारधाराओं से ऊपर उठकर देश के उत्थान व कल्याण के लिए राष्ट्रवादी ताकतों को मजबूत करने की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने कहा कि जब देश सुरक्षित व समृद्ध होगा तभी हमारा समाज भी सुरक्षित रहेगा। उन्होंने वोटों की राजनीति से दूर रहकर देश के उत्थान व कल्याण के लिए समाज के हर वग से कार्य करने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप कि शिक्षाओं से प्रेरणा लेते हुए राष्ट्रहित में समाज के हर वर्ग के उत्थान व कल्याण के लिए कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होने कहा कि महाराणा प्रताप का पूरा जीवन ही हमारे लिए प्रेरणा का स्त्रोत है जिस पर लोगों को चलने की जरूरत पर जोर दिया। इससे पहले उन्होने महाराणा प्रताप की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर एसडीएम विनय मोदी, शेर सिंह राणा, सूरज प्रकाश सिंह, उपदेश राणा, यशपाल राणा, अरूण पाल सिंह, भूपेंद्र ठाकुर, ऊषा ठाकुर सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App