रिपोर्ट न आने पर ग्रामीण खफा

By: Jun 20th, 2018 12:05 am

मंडी – गो व बैल की जहर से मौत मामले की एक महीना बाद भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट न आने से महिला मंडल ठनकर लामबंद हो गई है। महिला मंडल ठनकर की प्रधान कुंता देवी, उपप्रधान निशा देवी, युवक मंडल के प्रधान रणवीर सिंह सचिव कमलेश ने कहा है कि  19 मई को पंचायत टिक्कर में गो माता व एक बैल की किसी ने जहर देकर हत्या कर दी थी, जिसकी पशु चिकित्सक द्वारा पोस्टमार्टम भी किया था और खून के सैंपल पुलिस विभाग द्वारा रिपोर्ट हेतु लैब भेज दिए थे, लेकिन एक महीने बीत जाने के बाद भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आ पाई है। उन्हांेने कहा कि उक्त मामले के दोषी व्यक्ति के खिलाफ जल्द ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो क्षेत्र की महिलाओं सहित युवक मंडल के सदस्य प्रशासन का घेराव करने को विवश होंगे। उन्होंने कहा कि उक्त मामले के बारे में उपायुक्त मंडी को भी अवगत करवाया जाएगा। बता दें कि 19 मई को उक्त गांव में व्यक्ति द्वारा गो माता व बैल को जहर दिया गया था और महिला मंडल ने एसडीएम सरकाघाट को ज्ञापन सौंप मामले की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग उठाई। प्रशासन के निर्देश पर पुलिस व पशु चिकित्सक की टीम द्वारा 21 मई को घटनास्थल पर जाकर सैंपल लिए गए हैं। इस बारे में एसएचओ सरकाघाट सतीश शर्मा का कहना है कि गो व बैल की जहर मामले के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक रिपोर्ट नहीं पहुंची है। रिपोर्ट पहुंचते ही पुलिस दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App