रेजोनेंस कोटा के छात्र जेईई एडवांस्ड में चमके

By: Jun 13th, 2018 12:08 am

टॉप-100 से सात विद्यार्थी संस्थान के क्लासरूम प्रोग्राम से, गोयल चौथे नंबर पर

कोटा— श्रेष्ठ कोचिंग के लिए देशभर में विख्यात संस्थान रेजोनेंस जेईई-एडवांस्ड परीक्षा में उत्कृष्ट परिणाम देकर इस वर्ष भी अग्रणी रहा है। रेजोनेंस के प्रबंध निदेशक आरके वर्मा ने यहां रेजोनेंस मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि देशभर के आईआईटी संस्थाओं व कुछ अन्य शीर्ष शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए आयोजित जेईई-एडवांस्ड परीक्षा मैरिट लिस्ट में टॉप-फाइव में एक, टॉप-50 में पांच और टॉप-100 में सात विद्यार्थी रेजोनेंस की क्लासरूम कोचिंग से है। आरके वर्मा ने बताया कि जेईई-एडवांस्ड के टॉप 100 में सम्मिलित रेजोनेंस के सात विद्यार्थियों में पवन गोयल ने चौथे, सायांतन पाल ने 34वें, शशांक रॉय ने 39वें, उत्कर्ष अग्रवाल ने 45वें, सुखमनजीत सिंह ने 46वें, और हरीश यादव ने 99वें स्थान प्राप्त किया है। ये सभी रेजोनेंस के नियमित क्लासरूम प्रोग्राम के विद्यार्थी हैं। जतिन मुंजाल ने 70वां स्थान प्राप्त किया, जो शॉर्ट टर्म क्लासरूम (जेईई मेन से जेईई एडवांस्ड के बीच) संपर्क कार्यक्रम का विद्यार्थी हैं। रेजोनेंस उदयपुर से उज्ज्वल सोनी (ऑल इंडिया रैंक 887), रेजोनेंस पटना चिरान्सु तनेजा (ऑल इंडिया रैंक 128), रेजोनेंस चंद्रपुर से अक्षय करगांवकर (ऑल इंडिया रैंक 6087) सिटी टॉपर रहे हैं, जो कि रेजोनेंस के नियमित विद्यार्थी हैं। जवाहर नवोदय विद्यालय (जेएनवी) बुंदी से युवराज गर्ग (ऑल इंडिया रैंक 126) और अकरम खान ने (ऑल इंडिया रैंक 268) हासिल की है, साथ ही रेजोनेंस (जेएनवी) बुंदी से 50 में से 40 विद्यार्थियों ने जेईई एडवांस्ड में सफलता अर्जित कि हैं। यानी कुल 80 प्रतिषत विद्यार्थी सफल रहे है, जो कि (जेएनवी) बुंदी का एक बार फिर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा हैं।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App