रेनबो स्कूल के होनहारों ने चमकाया नाम

By: Jun 23rd, 2018 12:05 am

नगरोटा बगवां —रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां के 19 छात्र-छात्राओं ने लॉरेंट इंस्टीच्यूट ऑफ  फार्मेसी कथोग में डीएसपी इंस्पायर इंटनरशिप साइंस कैंप में भाग लिया। पांच दिवसीय कैंप में 18 स्कूलों के लगभग 150 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इसमें रेनबो इंटरनेशनल स्कूल के 19 बच्चों रजत, रिया शर्मा, रिया चौधरी, ईशा कौंडल, तनवी, अकांक्षा, आर्यन, यशव, वीरेंद्र, प्रियंका, आशिमा, साक्षी, रुचि, ज्योति, हिमांशी, उर्वी, समीक्षा व शारू ने भाग लिया। कैंप में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं, जिसमें भाषण प्रतियोगिता में  11वीं के रजत ने प्रथम स्थान प्राप्त कर 1500, एकल गायन प्रतियोगिता में रिया शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर 1000, विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में अकांक्षा धूपर व आर्यन ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर 1000, एकल नृत्य प्रतियोगिता में रिया चौधरी ने तृतीय स्थान प्राप्त कर 500, इनोवेटिव आइडियाज में ईशा कौंडल ने तृतीय स्थान प्राप्त कर 1000 व नारा लेखन प्रतियोगिता में तनवी भाटिया ने तृतीय स्थान प्राप्त कर 500 रुपए की नकद राशि प्राप्त की। इन विजयी रहे छात्र-छात्राओं को ट्रॉफी, प्रमाण पत्र, टी-शर्ट, बैग और स्कूल के लिए साइंस किट भेंट स्वरूप प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को भी ट्रॉफी व प्रमाण पत्र वितरित किए गए।  प्रार्थना सभा में छात्रों ने अपने अनुभव बताते हुए कहा कि वहां हमने आधुनिक तकनीक से सुसज्जित लैब देखी।  स्कूल के प्रधानाचार्य डा. छवि कश्यप व उपप्रधानाचार्या मीनाक्षी कश्यप ने इन विजयी छात्र-छात्राओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी। प्रधानाचार्य नेकहा कि इस तरह के इंस्पायर कैंप में भाग लेने से बच्चों में वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा मिलता है और वैज्ञानिकों से रू-ब-रू होने का मौका मिलता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App