रोजमर्रा की जिंदगी में शामिल करें योग

By: Jun 20th, 2018 12:05 am

सुनोठ-मेंगल में जागरूकता शिविर के दौरान स्वयंसेवी नीलम ने जगाया अलख

चंबा – स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप के तहत 100 घंटे श्रमदान कार्यक्रम के डोर-टू-डोर अभियान के तहत राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवी नीलम की अगवाई में ग्राम पंचायत सिल्लाघराट के गांव सुनोठ व मेंगल में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान युवाओं ने ‘हम तंदुरुस्त तो हमारा भारत दुरुस्त’ नामक एक अभियान की शुरुआत की। स्वयंसेवी नीलम ने लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि योग का हमारे जीवन मंे बहुत महत्त्व है। योग हमारी संस्कृति की धरोहर है, जिस कारण पूरे विश्व में भारत योग गुरु के नाम से जाना जाता है। हमंे अपनी जीवन शैली व रोजमर्रा की जिंदगी में योग को एक अभिन्न अंग की तरह शामिल कर लेना चाहिए। स्वयंसेवी द्धारा सभी युवाओं को प्रेरित किया गया, ताकि सभी 21 जून को विश्व योग दिवस के रूप में मनाते हुए योग कर के अपनी अच्छी व स्वस्थ जीवनशैली की शुरुआत करें। साथ ही पर्यावरण संरक्षण की ओर ध्यान देनेे की बात भी कही गई। लोगों को बताया गया कि यदि पेड़ नहीं होंगे तो हम भी नहीं रहेंगे। इस मौके पर देवेंद्र,  आरती, मनीष व शिवेन  आदि उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App