लक्ष्मी नारायण मंदिर में सुरों की बारिश

By: Jun 25th, 2018 12:05 am

 चंबा  —राष्ट्रीय संगीतज्ञ परिवार जिला परिषद की ओर से सरस्वती संगीत अकादमी के संयुक्त तत्त्वावधान में गुणीजन संगीत सम्मेलन का आकार लक्ष्मी नारायण मंदिर के हाल में हुआ । दो दिनों तक चलने वाले इस सम्मेलन में देश के विभिन्न क्षेत्रों से संगीतकार भाग ले रहे हैं । प्रथम संध्या में संजय अत्रि ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम के आरंभ में दीप प्रज्वलन के साथ सरस्वती वंदना से शुरुआत हुई। सरस्वती संगीत अकादमी के छात्रों सात्विक और तनिष्क ने राग दुर्गा में निबंध दो के बंदिशें पेश की। तत्पश्चात आशीष और अभिनव चौधरी ने सितार पर राग बिहार प्रस्तुत किया । शुभम ने राग बिलासखानी तोड़ी और डाक्टर उज्ज्वल कटोच ने राग जोग की अवधारणा की । इसके साथ तबले पर संगीत ललित ने दिया। पटियाला के प्रसिद्ध गायक योगेश गर्ग ने राग यमन पेश किया । इसके साथ तबले पर संगत सुषमा मिश्रा ने की कार्यक्रम के अंत में दिल्ली के प्रख्यात सरोद वादक प्रभात कुमार ने राग बागेश्री मैं आलाप झालावाड़ से संगीत राशियों को भाव विभोर किया । कार्यक्रम का समापन राग पहाड़ी से हुआ इस अवसर पर चित्रकार हंसराज दिमाग में मां सरस्वती का रेखांकन बनाया पद्मश्री विजय शर्मा और गोपाल ने संगीतकारों को शॉल व टोपी पहना कर उनका सम्मान किया।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App