लब सब्जी मंडी आज भी बनी सपना

By: Jun 20th, 2018 12:05 am

जवाली— उपमंडल जवाली के अंतर्गत लब में प्रस्तावित सब्जी मंडी आज तक खुल नहीं पाई है, जिसके चलते विधानसभा क्षेत्र जवाली के आधीन पंचायतों के बाशिंदों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लब में सब्जी मंडी की घोषणा पूर्व मंत्री चंद्र कुमार ने वर्ष 2002 में की थी तथा वर्ष 2007-08 में पूर्व विधायक नीरज भारती ने इसके लिए बजट का प्रावधान किया और उनके प्रयासों से कार्य शुरू हुआ था। इसकी चारदीवारी का कार्य करीब आठ साल पहले पूरा हो चुका था, लेकिन इसके अंदर पांच दुकानों का निर्माण होना था। मौजूदा समय में दुकानों का कार्य भी पूरा हो चुका है, लेकिन बिडंबना है कि उक्त सब्जी मंडी खुल नहीं पाई है। सब्जी मंडी लब पर खर्च लाखों रुपए बर्बाद हो रहे हैं। बुद्धिजीवियों  ने कहा कि इस सब्जी मंडी के खुलने से करीब 30 पंचायतों की जनता को लाभ मिलना था। सब्जी उत्पादकों को सब्जी बेचने के लिए दूर नहीं जाना पड़ना था तथा जवाली के लोगों को सस्ती व ताजा सब्जी मिलनी थी। सब्जी उत्पादकों को सब्जी बेचने के लिए नूरपुर, पठानकोट सहित अन्य बाहरी सब्जी मंडियों में जाना पड़ता है तथा कई बार लागत के अनुसार रेट न मिलने से मायूसी ही हाथ लगती है। बुद्धिजीवियों ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार रही और जवाली से कांग्रेस का विधायक रहा। इसके बावजूद सब्जी मंडी नहीं खुल पाई। अब प्रदेश में भाजपा की सरकार है व जवाली से भाजपा के विधायक हैं, लेकिन इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। बुद्धिजीवियों की सब्जी मंडी खुलने की उम्मीदें धराशायी हो रही हैं। चारदीवारी के अंदर भांग उग आई है। लाखों रुपए से निर्मित हुई सब्जी मंडी तालों में कैद होकर रह गई है। बुद्धिजीवियों ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि लब की सब्जी मंडी को अतिशीघ्र खुलवाया जाए, ताकि सब्जी उत्पादकों को इसका लाभ मिल सके। इस बारे में पूर्व मंत्री चौधरी चंद्र कुमार ने कहा कि सब्जी मंडी का कार्य पूरा हो चुका है। प्रदेश में अगर इस बार कांग्रेस सरकार बन जाती तो अभी तक इसका लोकार्पण हो गया होता। अब देखना तो यह है कि भाजपा इस सब्जी मंडी को शुरू करवा पाती है या नहीं। इस बारे में भाजपा जिला नूरपुर के महामंत्री राकेश बाजवा ने कहा कि सब्जी मंडी लब का मामला विधायक अर्जुन सिंह की नजर में है। भाजपा सब्जी मंडी लब को खुलवाने के लिए प्रयासरत है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App