लिंगानुपात सुधारने में मदद करें डीसी

By: Jun 23rd, 2018 12:02 am

सीएम खट्टर के अतिरिक्त प्रधान सचिव ने हरियाणा के सभी जिला उपायुक्तों को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए दिए निर्देश

कैथल— हरियाणा के मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव राकेश गुप्ता ने सभी जिलों के उपायुक्तों से अनुरोध किया कि वे लिंगानुपात में सुधार लाने के लिए कड़े कदम उठाएं। किसी भी हालत में पीएनडीटी एक्ट के तहत अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर लिंग पहचान के लिए मामला न आए। इस अधिनियम के तहत विभिन्न न्यायालयों में चल रहे मामलों में भी दोषी व्यक्तियों को हर हालत में सजा दिलाने का प्रयास करें, ताकि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ मुहिम को पूरी तरह से प्रदेश में सफल बनाया जा सके।  राकेश गुप्ता आज वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों के उपायुक्तों से प्रदेश में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लिंग पहचान के लिए अवैध रूप से मशीन लाने की सूचनाएं मिली हैं। ऐसी गतिविधियों पर प्रशासन के अधिकारी कड़ी नजर रखें तथा टीमों का गठन करके लगातार छापामारी अभियान चलाएं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे न्यायालय में चल रहे मामलों में जिला न्यायवादी के साथ लगातार तालमेल स्थापित करके ऐसे तथ्यों को तथा प्रमाणों को प्रस्तुत करें, जिससे केस को अंजाम तक पहुंचाया जा सके। उन्होंने विभिन्न नगरों में कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए संवेदनशील क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के भी आदेश दिए।  राकेश गुप्ता ने ई-उपचार तथा पुलिस अप्रेंटिसशीप के तहत अब तक हुई प्रगति की भी रिपोर्ट ली।  अतिरिक्त प्रधान सचिव ने विभिन्न जिलों में मुख्यमंत्री शिकायत निवारण पटल के तहत आई शिकायतों को शीघ्र निपटान करने के आदेश देते हुए कहा कि उपायुक्त संबंधित अधिकारियों की बैठक करके इन शिकायतों का तत्परता से निपटान करवाएं। उन्होंने कहा कि जो शिकायतें ज्यादा समय से लंबित हैं, उनके बारे में गणमान्य व्यक्तियों से विचार-विमर्श करने के बाद निपटाने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि इस पटल पर आने वाली शिकायतों को संबंधित विभाग के अधिकारी रोजाना चैक करें।  राकेश गुप्ता ने हरपथ योजना के तहत आने वाली सड़कों की क्षतिग्रस्त होने व गड्ढों के बारे में शिकायतों को तुरंत निपटाएं। उन्होंने वाहन व सारथी, सरल, अंत्योदय योजना के तहत हुई प्रगति की समीक्षा की।  राकेश गुप्ता ने मुख्यमंत्री द्वारा घोषित की गई पब्लिक लाइब्रेरी, ई-पंचायत, सक्षम हरियाणा के अतिरिक्त ओडीएफ के तहत शहरी क्षेत्रों में सफाई व स्वच्छता के लिए उठाए गए विभिन्न कदमों के बारे में जानकारी प्राप्त की।  राकेश गुप्ता ने लिंगानुपात को सुधारने के लिए जिला कैथल प्रशासन द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने समय-समय पर रेड करके विभिन्न अल्ट्रासाउंड केंद्रों के खिलाफ कार्रवाई की है।  इस मौके पर पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी, अतिरिक्त उपायुक्त पार्थ गुप्ता, उपमंडलाधीश एवं नगराधीश जगदीप सिंह, जिला न्यायवादी इंद्रदीप, उप जिला न्यायवादी सुरेश पाल, सिविल सर्जन डा. एसके नैन, डा. नीलम कक्कड़, कार्यक्रम अधिकारी रेनु पसरिचा, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दीपक खुराना, सीएम जीजी, रोबिन केशव, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कंवर दमन सिंह, कार्यकारी अभियंता आशीष गुप्ता व अन्य अधिकारी मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App