लोदीमाजरा में पानी को हाहाकार

By: Jun 14th, 2018 12:10 am

बद्दी —दून विधानसभा क्षेत्र के तहत गांव लोदीमाजरा में पेयजल की किल्लत से जूझ रहे ग्रामीणों ने खूब हंगामा किया। इस दौरान पूर्व विधायक चौधरी के नेतृत्व में स्थानीय महिलाओं ने खाली बरतनों के साथ नारेबाजी की। हालात इस कद्र बेकाबू हो गए कि स्थानीय उपप्रधान व एक अन्य व्यक्ति में पंचायत कार्यालय में धक्का-मुक्की हो गई व पंचायत प्रतिनिधियों को पुलिस बुलानी पड़ी। स्थानीय लोगों पूर्व प्रधान राम लाल, पूर्व उपपप्रधान गुरनाम सिंह, मदन लाल, पूर्व बीडीसी भगत राम, मास्टर चरणदास, मदन लाल, जोगिंद्र, जोनी, तिलक राज पंच, देवी राम, राजेश कुमार, रविंद्र कुमार, मेहर चंद, उषा रानी, महिंद्रों देवी,  सुनीता, निर्मला, चरणों देवी, लक्ष्मी, सुरेश, हरबंस व गुरनाम सिंह का कहना है कि पिछले 15 दिनों से लोग पानी की बूंद-बूंद को तरस रहे हैं, लेकिन विभाग इस समस्या को दूर करने की बजाय राजनीति कर रहा है। गांव में आधे लोगों को पानी मिल रहा है व आधे लोगों को पानी की बूंद-बूंद को तरसना पड़ रहा है। पूर्व विधायक राम कुमार चौधरी ने कहा कि पूरे दून विस क्षेत्र में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ व वर्तमान विधायक लोगों की समस्याओं को सुलझाने में नाकाम साबित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि विधायक पानी के लिए राजनीति कर रहे हैं व पानी के लिए भी मतभेद हो रहे है। राम कुमार ने कहा कि वो हर समय लोगों के साथ खड़े हुए हैं।

पंचायत कार्यालय में हुई धक्का मुक्की

लोदीमाजरा में पानी की समस्या को लेकर स्थानीय उपप्रधान व एक अन्य व्यक्ति मदन कुमार की पंचायत कार्यालय में धक्कामुक्की हो गई व मामला बद्दी पुलिस तक पहुंच गया। स्थानीय निवासी मदन लाल का कहना है कि जब पूर्व विधायक राम कुमार चौधरी व स्थानीय लोग अपने निजी चंदे से हैंडपंप लगा रहे हैं तो स्थानीय उपप्रधान ने उन्हें एनओसी देने से इनकार तो किया साथ ही पंचायत घर से बाहर निकालने पर उतारू हो गया। उन्होंने आरोप लगाया कि राजनीतिक बदले की भावना के चलते पंचायत प्रतिनिधि उन्हें निजी हैंडपंप के लिए भी एनओसी नहीं दे रहे हैं। डीएसपी खजाना राम का कहना है कि सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर भेज दी गई है व दोनों पक्षों की शिकायत पर कारवाई की जा रही है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App