वरदान मेडिकल सेंटर में बच्चों संग पहुंचे अभिभावक

By: Jun 21st, 2018 12:01 am

अमृतसर — वरदान मेडिकल सेंटर  टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर में फादर्स-डे का आयोजन  किया गया, जहां वरदान सेंटर अमृतसर से सफल उपचार वाले जोड़े अपने बच्चों के साथ आए थे। सभी जोड़ों ने वरदान टीम का शुक्रिया अदा किया और वरदान टीम ने आए  दंपतियों को बधाई दी और केक काटकर फादर्स-डे   मनाया। आनंदबीर, निवासी अमृतसर ने कहा वह वरदान  टीम के लिए बहुत आभारी है और वरदान टीम के प्रयासों के बिना वह पिता का आनंद लेने में सक्षम नहीं होते। इस अवसर पर आईवीएफ विशेषज्ञ डा. सुमितपाल कौर ने कहा कि वरदान की सफलता के पीछे का कारण अंतरराष्ट्रीय तकनीकों, वरदान टीम के प्रयासों और हमारे मरीजों का विश्वास है। उन्होंने कहा कि बेऔलाद पन एक अभिशाप नहीं है, यह एक चिकित्सा समस्या है, जिसका इलाज संभव है। ज्ञान की कमी के कारण, निःसंतान जोड़े खुशियों से वंचित हैं, इसके लिए जागरूकता और समय पर इलाज की आवश्यकता है। जीवनशैली में बदलाव, तनावस्तर में वृद्धि और दवाओं का सेवन करना बेऔलाद पन का मुख्य कारण है। वरदान अस्पताल में पिछले 17 वर्षों से देश विदेश से आए बेऔलाद दंपतिओं को सेवाएं प्रदान कर रहा है और जबरदस्त सफलता हासिल की है। माझा क्षेत्र के निवासियों की सुविधा के लिए वरदान मेडिकल सेंटर की नई शाखा, विजय नगर बटाला रोड वर्ष 2017 में खोली गई है और पिछले एक साल से सफलतापूर्वक सेवाएं प्रदान कर रही है। जुलाई महीने में वरदान मेडिकल सेंटर में एक विशेष कैंप आयोजित किया जा रहा है। यह कैंप उन बेऔलाद दंपतिओं के लिए होगा, जिन्होंने अपनी सभी उम्मीदों को खो दिया है इस  अवसर पर डा. शिल्पा और डा. रुचिका भी उपस्थित थीं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App