वर्मा ज्वैलर्स व आर्ट ऑफ लिविंग मनाएगी योग दिवस

By: Jun 20th, 2018 12:05 am

सोलन – प्रदेश के सबसे बड़े आभूषण विक्रेता अपर बाजार सोलन के वर्मा ज्वैलर्स जनकल्याण के कार्यों में अपनी पूरी भागीदारी सुनिश्चित करता है। इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए वर्मा ज्वैलर्स 21 जून को आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के साथ मिलकर विश्व योग दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। सोलन में आयोजित पत्रकारवार्ता में वर्मा ज्वैलर्स के प्रतिनिधि विक्रम ठाकुर ने बताया कि गुरुवार को विश्व योग दिवस कार्यक्रम सोलन के दुर्गा क्लब ग्राउंड में आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम सुबह 6ः30 बजे से 8ः30 बजे तक चलेगा। विक्रम ने बताया कि आम लोगों को जागरूक करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है और इसमें करीब 1 हजार लोगों को इकट्ठा करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि वर्मा ज्वैलर्स के निदेशक नरेश चंद वर्मा की सोच है कि हमें अपनी सेहत के प्रति खुद ही जागरूक रहने की आवश्यकता है। योग करने से शरीर के साथ-साथ हमारा मन और आत्मा भी स्वस्थ रहती है। योग की महत्ता को देखते हुए ही इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने सोलन वासियों से इस आयोजन में भाग लेने की अपील की है। इस दौरान मौजूद आर्ट आफ लिविंग संस्था सोलन के संजय जोशी व पंकज अरोड़ा ने बताया कि विश्व योग दिवस पर संस्था की ओर से जिला के कई क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। सोलन में आयोजित होने वाले कार्यक्रम आर्ट आफ लिविंग के जाने-माने योग गुरु योगिंदर योगी जी योगासन करवाएंगे। इसके अलावा उनके साथ जिला सिरमौर से संबंध रखने वाले मनोज वर्मा (हैप्पी) भी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा उपकारागार सोलन में भी कैदियों के लिए विशेष शिविर आयोजित किया जाएगा। वहीं, सुबाथू, परवाणू, बद्दी, दाड़लाघाट व अन्य क्षेत्रों में करीब पांच  हजार लोग योग करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App