वशिष्ठ-रोहतांग को हेलिटैक्सी का ट्रायल

By: Jun 24th, 2018 12:04 am

मुख्य सचिव विनीत चौधरी की अगवाई में दूसरी बार भी सफल रहा ट्रायल

मनाली— विश्व पटल में प्रसिद्ध पर्यटन स्थल रोहतांग के लिए हेलिटैक्सी सेवा शुरू करने की कवायद प्रदेश सरकार शुरू कर दी है। सेवा को आरंभ करने के लिए  ट्रायल प्रक्रिया चल रही है। शनिवार को  प्रदेश सरकार द्वारा हेलिटैक्सी सेवा के विस्तार के लिए एक बार फिर मनाली के वाशिष्ठ से रोहतांग के लिए मुख्य सचिव विनीत चौधरी की अध्यक्षता में चौपर का ट्रायल करवाया गया। इस दौरान एसडीएम मनाली रमन घरसंगी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। शनिवार दोपहर तक चले हेलिटैक्सी के ट्रायल में जहां प्रदेश सरकार द्वारा गठित कमेटी ने हेलिटैक्सी सेवा के संचालन के लिए वशिष्ठ में बनाए गए अस्थायी हेलिपैड से रोहतांग के लिए उड़ान भरी। वहीं चौपर को मनाली के एक निजी होटल के हेलिपैड पर भी उतारा गया। प्रदेश सरकार द्वारा इस समर सीजन में ही हेलिटैक्सी के विस्तार के लिए मनाली से रोहतांग के लिए हेलिटैक्सी सेवा की सुविधा सैलानियों के लिए उपलब्ध करवाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस फेहरिस्त में शनिवार को मुख्य सचिव विनीत चौधरी की अध्यक्षता में एक बार फिर हेलिटैक्सी का ट्रायल किया गया,जिसे टीम ने दोपहर बाद अपनी हरी झंडी दे दी, लिहाजा उम्मीद की जा रही है कि जून माह के अंत तक सैलानियों को मनाली में रोहतांग के लिए हेलिटैक्सी सेवा राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध करवा दी जाएगी। एसडीएम मनाली रमन घरसंगी ने बताया कि हेलिटैक्सी सेवा के लिए मनाली के  वशिष्ठ में भूमि का चयन कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि फिलहाल यहां बनाए गए अस्थायी हेलिपैड से हेलिटैक्सी कि सुविधा सैलानियों को उपलब्ध करवा ही जाएगी। बताया कि हेलिपैड के निर्माण के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी होते ही इसका निर्माण कार्य पूरा कर शुरू करवा दिया जाएगा। यहां बता दें कि समर सीजन में मनाली से रोहतांग जाने के लिए सैलानियों को भारी ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ता है। ऐसे में सैलानियों को जहां हेलिटैक्सी सुविधा मिलने से ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App