विधानसभा समिति की बैठकों के बाद प्रतिवेदन बनाने की तैयारी

By: Jun 20th, 2018 12:05 am

शिमला – प्रदेश विधान सभा सचिवालय में  लोक लेखा, लोक उपक्रम तथा प्राक्कलन समितियों की बैठकों का आयोजन किया गया। इन बैठकों में समितियों ने कुछ निर्णय लिए। लोक लेखा समिति की बैठकें हर्षवर्धन चौहान  कार्यकारी सभापति की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इन बैठकों में राकेश पाठानिया, इन्द्र सिंह, बिक्रम सिंह जरयाल, पवन कुमार काज़ल, बलवीर सिंह, राकेश कुमार, अर्जुन सिंह व  होशयार सिंह ने भाग लिया। इन बैठकों में समिति ने भारत के नियंत्रक-महालेखापरीक्षक के प्रतिवेदन वर्ष 2006-2007, 2007-2008, 2008-2009 एवं 2009-10 ( राज्य के वित्त/ सामाजिक, सामान्य एवं आर्थिक क्षेत्रों,  राजस्व क्षेत्र) से संबंधित लोक निर्माण विभाग से प्राप्त विभागीय उत्तरों पर अतिरिक्त मुख्य सचिव,(लोक निर्माण) का मौखिक साक्ष्य किया । लोक उपक्रम समिति की बैठक सभापति  नरेंद्र बरागटा व दूसरी बैठक कार्यकारी सभापति राम लाल ठाकुर,  की अध्यक्षता में हुई। इन बैठकों में विधायक हीरा लाल, बलवीर सिंह वर्मा, अनिरूद्ध सिंह,  राकेश सिंघा तथा मुलख राज सदस्यों ने भाग लिया। बैठकों में समिति के 70वें मूल प्रतिवेदन(बारहवीं विधान सभा) (वर्ष 2016-17) पर की गई निहित सिफारिशों पर प्राप्त विभागीय उत्तरों का अवलोकन किया तथा इस पर कार्रवाई प्रतिवेदन बनाने का निर्णय लिया जबकि प्राक्कलन समिति की बैठकें रमेश चंद धवाला  सभापति की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इन बैठकों में जगत सिंह नेगी, विनोद कुमार, राजेंद्र राणा, नरेंद्र ठाकुर, सुरेंद्र शौरी, राजेश ठाकुर, व सतपाल सिंह रायजादा ने भाग लिया।  समिति  25 जून से 30 जून तक प्रदेश के शिमला, किन्नौर , लाहौल स्पिति , कुल्लू व मंडी  जिलों  के प्रवास पर जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App