विशेषाधिकार हनन के लपेटे में एसपी चंबा भी

By: Jun 20th, 2018 12:05 am

शिमला— विशेषाधिकार हनन की चपेट में चंबा जिला के पुलिस कप्तान भी आ गए हैं। विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने एसपी मोनिका ठाकुर के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस भेजा है। इसमें कहा गया है कि एसपी चंबा ने भी विस उपाध्यक्ष की सरकारी कार को ओवरटेक कर प्रोटोकॉल तोड़ा है। हंसराज के नोटिस पर संज्ञान लेते हुए हिमाचल प्रदेश विधानसभा ने गृह विभाग से कमेंट मांगे हैं। इस आधार पर गृह विभाग में डीजीपी एसआर मरड़ी को जांच के आदेश जारी किए हैं। पुख्ता सूचना के अनुसार डीजीपी  ने इस मामले में एसपी चंबा से जवाब तलब कर स्पष्टीकरण मांगा है। इस पर एसपी मोनिका ठाकुर ने डीजीपी को भेजे लिखित जवाब में कहा है कि उन्होंने कभी भी विस उपाध्यक्ष के प्रोटोकोल को नजरअंदाज नहीं किया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा के चंबा प्रवास के दौरान वह डीसी चंबा हरिकेश मीणा  की कार में बैठी थी। कार्केट में शामिल एसपी का सरकारी वाहन में सिर्फ चालक मौजूद था। इसके चलते मैंने विस उपाध्यक्ष की कार को ओवरटेक नहीं किया है। बहरहाल डीजीपी की रिपोर्ट पर गृह विभाग ने विशेषाधिकार हनन नोटिस की जांच रिपोर्ट विधानसभा को भेज दी है। अब इस पर विधानसभा की कमेटी अंतिम निर्णय लेगी। बताते चलें कि केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा के चंबा प्रवास के दौरान जिला प्रशासन के अधिकारियों के खिलाफ विधानसभा उपाध्यक्ष पहले भी विशेषाधिकार हनन का नोटिस भेज चुके हैं। विधानसभा उपाध्यक्ष का प्रोटोकॉल तोड़ कर उनकी कार को ओवरटेक करने के लिए डीसी चंबा को नोटिस भेजा गया है। इस मामले में विस उपाध्यक्ष ने एसपी चंबा को भी विशेषाधिकार हनन का नोटिस भेजा है। इसके अलावा एडीसी चंबा, एसडीएम चंबा तथा एसी टू डीसी चंबा को विधानसभा उपाध्यक्ष के सरकारी समारोह में उपस्थित न होने पर अवमानना के नोटिस भेजे गए हैं। जाहिर है कि विधानसभा उपाध्यक्ष खुद चंबा जिला के चुराह विधानसभा क्षेत्र से आते हैं। उपाध्यक्ष की नाराजगी का मुख्य कारण जिला पुलिस व प्रशासन अधिकारियों का प्रोटोकॉल तोड़ना और सरकारी समारोह से गायब रहना है। कार्मिक विभाग ने विशेषाधिकार हनन के मामले में दो आईएएस तथा दो एचएएस अधिकारियों की जांच रिपोर्ट विधानसभा को भेजी है। इसी तरह गृह विभाग ने पुलिस महानिरीक्षक के माध्यम से एसपी चंबा के विरूद्ध लगाए गए आरोपों की पड़ताल की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App