वैज्ञानिकों ने बनाया दुनिया का सबसे छोटा कम्प्यूटर

By: Jun 24th, 2018 12:04 am

वाशिंगटन— वैज्ञानिकों ने दुनिया का सबसे छोटा कम्प्यूटर विकसित किया है। यह एक ऐसा कम्प्यूटर है, जो सिर्फ 0.3 मिलीमीटर का है और यह कैंसर का पता लगाने और उसके इलाज के नए दरवाजे खोलने में मदद कर सकता है। इससे पहले वाली सिस्टम 2×2×4 मिलीमीटर मिशिगन माइक्रो मोट सहित अन्य कम्प्यूटर तब भी अपनी प्रोग्रामिंग और डाटा को सुरक्षित रख सकता है जब वह आंतरिक रूप से चार्ज न हो। किसी एक डेस्कटॉप के चार्जर के प्लग को निकालें तो उसके डाटा और प्रोग्राम तब भी उपलब्ध रहते हैं जब बिजली आते ही वह खुद को बुट कर ले। हालांकि इन नए सुक्ष्म डिवाइस में यह सुविधा उपलब्ध नहीं है। ये छोटे कम्प्यूटर जैसे ही डिसचार्ज होंगे इनकी प्रोग्रामिंग और डाटा समाप्त हो जाएंगे। अमरीका की मिशिगन यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डेविड ब्लाऊ ने कहा कि हम इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं है कि इन्हें कम्प्यूटर कहा जाना चाहिए या नहीं। यह एक राय वाली बात है कि इनमें कम्प्यूटर की तरह न्यूनतम फंक्शन वाली चीजें हैं या नहीं। इस कम्प्यूटर से कई तरह के काम लिए जा सकते हैं और इसका इस्तेमाल कई उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है। इसे बनाने वाली

टीम ने इसका इस्तेमाल

तापमान मापदंड के स्पष्टता के लिए करने तय किया। कुछ अध्ययनों से पता चला है कि सामान्य उत्तक से ट्यूमर ज्यादा गर्म होते हैं। इस बात को साबित करने के लिए पर्याप्त आंकड़े उपलब्ध नहीं थे। तापमान से कैंसर के इलाज का पता लगाने में भी मदद मिल सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App