शह-मात के खेल में उतरे 451 खिलाड़ी

By: Jun 19th, 2018 12:05 am

मंडी —प्रारंभिक शिक्षा विभाग द्वारा अंडर-14 वर्ग की स्कूली खेलों में शामिल शह और मात गेम में बच्चों ने काफी रोचकता दिखाई है। जिला के 13 ब्लॉक में चल रही शतरंज प्रतियोगिता में करीब 451 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। इसमें 171 छात्राएं व करीब 280 छात्र खिलाड़ी शामिल हैं। स्कूलों में उक्त स्पर्धा के लिए बेहतर व्यवस्था की गई है, ताकि बच्चों को स्पर्धा में किसी भी प्रकार की समस्या न हो। शतरंज प्रतियोगिता का संचालन कर रहे प्रवक्ता हंस राज ठाकुर ने बताया कि खेल का आयोजन करवाने में खजान सिंह ठाकुर व मुरारी लाल ने सक्रिय भूमिका अदा की। इसके चलते जिला में उक्त गेम के लिए खिलाडि़यों का काफी इजाफा हुआ है। जिला में सबसे ज्यादा 36 खिलाड़ी बल्ह ब्लॉक में रहे। सुंदरनगर ब्लॉक में 33 खिलाड़ी, चच्योट में 24, करसोग-दो में 28, द्रंग में 25, औट में 26, सराज ब्लॉक में 20, गोपालपुर में 20, सुंदरनगर-दो में 10 व सराज-एक में 10 खिलाडि़यों सहित करसोग-एक व चौंतड़ा-एक में क्रमशः 15 व 10 छात्र खिलाड़ी भाग ले रहे है। प्रवक्ता हंस राज ठाकुर ने बताया कि शतरंज खेलने से चुनौती लेने की आदत विकसित होती है। बच्चों का दिमाग तेज होता है।  इसलिए चैस खेलने वाले बच्चे जो भी काम करते हैं, उनका प्रदर्शन अच्छा होता है। यह कई रिसर्च में साबित हो चुका है। इस खेल से निर्णय लेने की क्षमता का विकास होता है। वास्तविक जीवन में भी सोच समझ कर निर्णय लेने की आदत विकसित होती है। इससे बच्चों का ध्यान केंद्रित होता है और तार्किक शक्ति का संवर्द्धन होता है तथा पढ़ाई के दौरान लंबे समय तक बैठने की क्षमता बढ़ती है। जिला में प्रतियोगिता के सफल संचालन में लगे सभी शिक्षकों का धन्यवाद किया और उम्मीद जताई कि अगले वर्ष प्रतिभागियों की संख्या में और इजाफा होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App