शालीनता-नरमी का करें व्यवहार

By: Jun 22nd, 2018 12:05 am

बिलासपुर – ड्यूटी के समय कर्तव्यनिष्ठा से कार्य न करने वाले कर्मचारी व अधिकारियों अब खैर नहीं। ऐसे मामलों पर जिलाधीश विवेक भाटिया कड़ा संज्ञान ले रहे हैं और अनुशासन का पाठ पढ़ाना भी शुरू कर दिया है। सभी अफसर व कर्मचारियों को जनता के साथ संयम व व्यावहारिक ढंग से पेश आने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने दोटूक कह दिया है कि यदि किसी अफसर या कर्मचारी के खिलाफ जनता के साथ कटू व्यवहार करने की कोई शिकायत आती है तो वे इस पर कड़ा संज्ञान लेंगे और नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई भी अमल में लाएंगे। इसकी शुरुआत उन्होंने गुरुवार से कर दी है। पता चला है कि किसी मामले को लेकर बीडीओ सदर कार्यालय का औचक निरीक्षण करने पहुंचे डीसी ने कर्मचारी व अधिकारियों को व्यवहारिकता की सीख दे डाली। बताते चलें कि डीसी विवेक भाटिया ने विभागों में सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाकर पात्रों को लाभान्वित करने के लिए निर्देश दिए हैं, साथ ही योजनाआें को लेकर विभागीय अफसरों से हर दिन की अपडेट भी ले रहे हैं। इसके साथ ही हर कर्मचारी और अधिकारी की वर्किंग पर भी नजर रखे हुए हैं। सूत्र बताते हैं कि व्यावहारिकता को लेकर एक मसले पर उन्होंने कड़ा संज्ञान लिया है और संबंधित अधिकारी से जवाब-तलबी भी की है। समस्याएं लेकर आने वालों से संयमशील व नरम व्यवहार करने के निर्देश दिए हैं। शिकायत मिलने पर कड़ा संज्ञान लेते हुए कड़ी कार्रवाई अमल में लाने के लिए कहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App