शिलान्यास तक सिमटा बरटू स्कूल भवन

By: Jun 23rd, 2018 12:05 am

रोहडू —राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरटू में पिछले एक साल से स्कूल भवन का निर्माण कार्य लटका हुआ है। भवन निर्माण के नाम पर स्कूल के शिलान्यास की पट्टिका ही नजर आ रही है, जबकि इसके अलावा निर्माण के नाम पर एक पत्थर भी नहीं लगा है। स्कूल के भवन निर्माण नहीं होने से लोगों में भारी रोष चल रहा है। लोगों का कहना है कि इस बारे में उन्होंने प्रशासन और प्रदेश सरकार के प्रतिनिधियों के सामने भी यह मुद्दा उठाया है और उन्हें आश्वासनों के अलावा कुछ नहीं मिल रहा है। इस बारे में ह्युमन राइटस रोहडू चिड़गांव ने भी बरटू स्कूल का निरीक्षण किया, जिसमें स्कूल में चल रही समस्याओं को लेकर प्रधानाचार्य से भी चर्चा की गई। इसके अलावा ह्युमन राइटस के सदस्यों ने ग्राम पंचायत बरटू के जन प्रतिनिधियों सहित गांव के 20 लोगों से भी स्कूल के संदर्भ में मत पूछे। इसके अलावा एसएमसी प्रधान अशोक से भी मत लिए गए। जिसमें स्कूल भवन निर्माण को लेकर लोगों में काफी निराशा लोगों ने जताई है। ह्युमन राइटस के सदस्यों ने बताया कि स्कूल में नए भवन निर्माण के लिए 2017 में एक साल पहले पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह 77 लाख रुपए की लागत से बनने वाले नए भवन का शिलान्यास किया। जिसके बाद शीघ्र ही नए भवन के निर्माण का आश्वासन भी लोगों को दिया गया।  सरकार बदलते ही स्कूल अरुण ने बताया कि भवन के निर्माण की प्रक्रिया भी रूक गई है। आल इंडिया ह्युमन राइटस के सचिव अरूण ने बताया कि सरकार बदलते ही स्कूल निर्माण रूका है, जिसे जल्द शुरू कर पूर्ण करने की वे सरकार से मांग करते है। इस मौके पर प्रचार अधिकारी विजेंदर, शेर चंद, जोग नाथ, सुनील, देविंदर, प्रदीप और पिंकू राम मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App