संगड़ाह में टमाटर को मिली संजीवनी

By: Jun 18th, 2018 12:05 am

 संगड़ाह —उपमंडल संगड़ाह में शनिवार के बाद रविवार को दूसरे दिन बारिश का दौर जारी रहने से जहां क्षेत्र के किसान-बागबान खुश नजर आए। वहीं तेज गर्मी के लिए जाने जाते जून माह में भी क्षेत्रवासियों को हल्की ठंड सहन करनी पड़ रही है। रविवार को संगड़ाह में अधिकतम तापमान मात्र 22 व न्यूनतम 16 डिग्री सेल्सियस रहा तथा लोग हल्के गर्म कपड़ों में नजर आए। मानसून अथवा बरसात का मौसम शुरू होने पर हालांकि क्षेत्र में ठंड नहीं रहती, मगर गत माह से हो रही पश्चिमी विक्षोभ की बारिश के चलते इलाके में बार-बार हल्की ठंड देखी जा रही है। क्षेत्र में इन दिनों मौजूद टमाटर की नकदी फसल के लिए बारिश वरदान कही जा रही है, क्योंकि टमाटर के पौधों को हर रोज सिंचाई की जरूरत रहती है। क्षेत्र की प्रमुख नकदी फसल अदरक तथा मक्की आदि खरीफ की सभी फसलों के लिए भी वर्षा अत्यंत लाभदायक है, क्योंकि इलाके में सिंचाई के साधनों की काफी कमी है। वीकेंड के चलते शनिवार व रविवार को इलाके में काफी संख्या में पहुंचे हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ व दिल्ली आदि से आए पर्यटक क्षेत्र में जून माह में भी हल्की ठंड से काफी रोमांचित हुए। हालांकि परिवार के छोटे बच्चों व बुजुर्गों के साथ आए सैलानियों को तापमान में भारी गिरावट से परेशानी भी झेलनी पड़ी। बहरहाल गत माह से बार-बार बारिश होने के चलते जहां किसान-बागबान खुश हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App