सड़कों को जल्द करो चकाचक

By: Jun 12th, 2018 12:05 am

 केलांग —कृषि मंत्री दो दिवसीय दौरे पर लाहुल घाटी पहुंचे है। सोमवार को उन्होंने चंबा जिला के किलाड़ घाटी का दौरा किया। लाहुल-स्पीति की सड़कों की हालत देख मंत्री बीआरओ से खफा हो उठे।  कृषि मंत्री रविवार को स्पीति से कुंजुम दर्रा होते हुए लाहुल पहुंचे। मंत्री का काफिला छोटा दड़ा में कई घंटे फंसा रहा। डाक्टर रामलाल मार्कंडेय ने कहा कि जिला में इन दिनों पर्यटन सीजन चरम पर है। हजारों सैलानी मनाली और लेह से लाहुल-स्पीति में दस्तक दे रहे हैं। उन्होंने सड़कों की हालत पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि लेह-स्पीति मार्ग सहित तिंदी-पांगी व किल्लाड़ मार्ग की हालत खस्ता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जनजातीय क्षेत्रों में पर्यटन को बढ़ावा देने को गंभीर है। घाटी में आने वाले सैलानियों को यथा संभव सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं। मंत्री ने कहा कि सड़कों की हालत ठीक न होने से सैलानी परेशानियों का सामना कर रहे हैं, लेकिन बीआरओ संग बैठक कर इस समस्या का भी शीघ्र समाधान किया जाएगा। उन्होंने सैलानियों से आग्रह किया कि लेह और काजा मार्ग की विस्तृत जानकारी लेने के बाद ही इस मार्ग पर सफर करें। मंत्री ने किलाड़ जाने से पहले उदयपुर में लोगों संग बैठक आयोजित की और समस्याएं सुनीं। मंडलाध्यक्ष शमशेर सिंह ने मंत्री का उदयपुर पहुंचने पर पारपंरिक स्वागत किया।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App