सड़क सुविधा से जुडे़गा खादवी गांव

By: Jun 20th, 2018 12:05 am

आनी – आनी खंड की बुच्छैर पंचायत का दुर्गम गांव खादवी अब जल्द सडक सुविधा जैसी मूलभूत सुविधा से जुडे़गा।यहां के लोगों का यह सपना आजादी के सात दशक बाद साकार होगा।सरकार ने इस गांव को सड़क सुविधा से जोड़ने के लिए नवार्ड से 4.27 करोड़ तक के धन का प्रावधान किया है। लगभग साढ़े आठ किमी किमी लंबी इस सड़क का मंगलवार को कठार में आनी क्षेत्र के विधायक किशोरीलाल सागर  भुमि पूजन करेंगें और सडक निर्माण कार्य को हरी झंडी दिखाएंगे। हालांकि खादवी गांव से उपर आनी खंड का अंतिम गांव शौण भी अभी तक सड़क सुविधा से बंचित है, मगर सरकार की  नजरेईनायत से यह गांव भी जल्द सड़क सुविधा से जुडे़गा। काबिलेगौर है कि दुर्गम गांव खादबी हालांकि नकदी फसल सेब सहित आलू,व मटर की पैदावार से काफी सुदृढ है, मगर गांव अभी तक सड़क जैसी मूलभूत सुविधा से जुड़ा न होने के कारण यहां के लोगों को अपने जीवन यापन के लिए काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। लोगों को अब तक सारा सामान अपनी पीठ अथवा घोड़े खच्चरों पर ही ढोकर लाना पड़ता है, जबकि नकदी फसलों को सड़क तक पहंुचाने के लिए नेपाली मजदूरों पद आश्रित रहना पड़ता है। जिन्हें भारी भाड़ा अदा करना पड़ता है। मगर गांव के लोगों की यह कठिनाईयां अब जल्द ही दूर होंगी,सड़क सुविधा से जुड़ने पर गांव विकास की ओर अग्रसर होगा और लोग तरक्की की मुख्य धारा से जुडे़गें।  इस अवसर पर विधायक किशोरीलाल सागर, मंडल अध्यक्ष अमर ठाकुर, गंगा राम चंदेल,  दूनीचंद, गंगाराम चंदेल, जीवन ठाकुर, रफ्तार ठाकुर, अनु ठाकुर,  योगेश वर्मा, प्रधान सुनीता, कृष्ण ठाकुर, सुरेंद, प्रताप ठाकुर, सुभाष शर्मा, राकेश,  यशपाल, गोयला आजाद,  वेद ठाकुर, मीडिया प्रभारी हरीश शर्मा, बीडीसी सदस्य गोपाल ए भूपेंद्र,  तिलक राज, प्रीतम सागर,चौधरी राम, ज्ञान ठाकुर,  एक्सइएन लोनिवि राहुल सूद, एक्सइएन आइपीएच रविंद्र शर्मा ए एसडीओ अंशुल चौधरी,  प्रकाश भारद्वाज,  थाना प्रभारी भाग चंद, मानचंद, हरि देवी, आदि सैंकड़ों लोग मौजूद रहे ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App