समर सीजन के बाद मनाली में चलेगा स्वच्छता अभियान

By: Jun 19th, 2018 12:05 am

मनाली  —नगर परिषद मनाली की अध्यक्ष शबनम तनवर ने कहा कि समर सीजन के संपन्न होते ही नगर परिषद शहर में विशेष सफाई अभियान चलाएगी। उन्होंने कहा कि हालांकि इन दिनों भी उनके कर्मी शहर को साफ-सुथरा रखने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन सैलानियों की बढ़ती संख्या के चलते मनाली शहर 35 टन से अधिक कूड़ा-कचरा पैदा कर रही है। उन्होंने कहा कि शहर में लगातार बढ़ रहे  कूडे़-कचरे की मात्रा को देखते हुए नप ने शहर में इंसीनेटर लगाने का निर्णय लिया है। रांगड़ी ट्रीटमेंट प्लांट का सारा क्षेत्र कूड़े-कचरे से भर गया है। शबनम ने कहा कि इंसीनेटर  लगाने की दिशा में नप मनाली ने अधिकतर औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं।  इंसीनेटर  लगाने से मनाली में कूड़े-कचरे की समस्या का समाधान हो जाएगा।  प्रधान ने कहा कि मनाली शहर के सभी सा वार्डों में घर-घर से कूड़ा उठाने की योजना सफलतापूर्वक चल रही है।  शहर को साफ-सुथरा बनाए रखने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। प्रधान ने मनालीवासियों से आग्रह किया कि वे घरों व दुकानों से निकलने वाले कूडे़ को इधर-उधर न फेंक कर नप के कर्मियों को दें, ताकि शहर की स्वच्छता को बनाए रखा जा सके।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App