सांसद अनुराग ने किया योगाभ्यास

By: Jun 22nd, 2018 12:05 am

बिलासपुर  – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरगामी सोच का प्रतिफल है कि वर्ष 2014 के उपरांत विश्व स्तर पर योग दिवस का आयोजन किया जा रहा है। पूरे विश्व को योग का संदेश देने वाले भारतवर्ष के लिए यह गौरव का विषय है। यह बात सांसद अनुराग ठाकुर ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बिलासपुर जिला के लुहणू क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय योग कार्यक्रम में भाग लेने के उपरांत कही।  उन्होंने कहा कि न केवल भारतवर्ष बल्कि विदेशों में भी योग के प्रति लोगों का रूझान बढ़ा है और सभी देशों ने आम सहमति के साथ योग दिवस को मनाने का निर्णय लिया है। उन्होंने आमजन को संदेश देते हुए कहा रोगी नहीं योगी बने, स्वस्थ रहे और नियमित रूप से योग करे तथा स्वस्थ जीवन जिए और यह संदेश योग दिवस के इस अवसर पर सभी को पहुंचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अन्य देशों मे भी योग का रूझान इस कद्र बढ़ा है कि जब भी कभी उन्हें बाहर जाने का अवसर मिलता है तो वहां पर एयरपोर्ट पर योगा के लिए अलग-अलग कमरे बने है।  इस अवसर पर आयुर्वेदिक विभाग के वरिष्ठ डा. प्रवीण शर्मा व डा. संदीपा शर्मा तथा उनके सहयोगियों ने उपस्थित लोगों को ध्यानमुद्रा, प्राणायाम, अनुलोम-विलोम के अतिरिक्त घुटने के बल बैठकर ताडासन, वृक्षासन, वक्रासन पवनमुक्तासन व शवासन करवाए ।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App