सांसद स्टार खेल महाकुंभ 25 से

By: Jun 21st, 2018 12:05 am

देहरा गोपीपुर  —खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू सांसद स्टार खेल महाकुंभ का आागज 25 जून से देहरा गोपीपुर में होने जा रहा है। तीन दिवसीय खेल महाकुंभ की विभिन्न प्रतियोगिताओं का शुभारंभ प्रदेश सरकार के शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज शहीद भुवनेश डोगरा स्टेडियम में करेंगे। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। बुधवार को इस संदर्भ में आयोजित बैठक में सांसद स्टार खेल महाकुंभ को लेकर की गई तैयारियों को अंतिम रूप देकर प्रतियोगिताओं में भाग ले रही टीमों के ड्रा निकाले गए। इस मौके पर भाजपा प्रवक्ता सपन सूद ने बताया कि खेल महाकुंभ में होने वाले जियो फुटबाल, जियो वालीबाल,  जियो बास्केटबाल, जियो कबड्डी व जियो क्रिकेट प्रतियोगिताओं में खिलाडि़यों को बेहतर खेल सुविधाएं देने की बात दोहराई । सपन सूद के अनुसार देहरा विधानसभा क्षेत्र से 100 से अधिक टीमें इस खेल महाकुंभ में भाग ले रही हैं। इस खेल में 20 लाख से ज्यादा नकद पुरस्कार के अलावा अपनी प्रतिभा को दिखाने के लिए मंच मिलेगा।  भाजपा प्रवक्ता सपन सूद ने बताया कि इस खेल महाकुंभ को चार हिस्सों में विभाजित किया गया है और सभी पहलुओं पर एथलीटों को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य है। पहले चरण में सभी एथलीटों को अपने प्रदर्शन करने के लिए एक मंच प्रदान किया जाएगा। दूसरे चरण में प्रतिभाशाली एथलीटों की पहचान की जाएगी। तीसरे चरण एथलीटों को आगे बढ़ाने और विकास को सुनिश्चित करने के लिए समय-समय पर अवसर उपलब्ध करवाए जाएंगे। खिलाडि़यों के करियर को निखारने के लिए यह पांच साल की योजना होगी, ताकि वह निकट भविष्य में देश के लिए अच्छा प्रदर्शन कर सके। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश चौहान, जगदीप डढवाल, जसवीर गुलेरिया, युवा भाजपा नेता अविनाश सेठी, वरिंद्र भूरिया व नगर पंचायत अध्यक्ष सुनीता कुमारी आदि भी उपस्थित थे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App