साइकिल रैली लेह को रवाना

By: Jun 23rd, 2018 12:05 am

 मनाली —राजस्थान के छात्रों की साइकिल रैली शुक्रवार को मनाली से लेह रवाना हो गई। मनाली एसडीएम रमन घरसंगी ने रैली को हरी झंडी दिखाकर मनाली से रवाना किया। अपने संबोधन में एसडीएम रमन घरसंगी ने कहा कि इस तरह के अभियान से जनता को जागरूक करना सराहनीय पहल है। उन्होंने विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया और अभियान के सफल आयोजन की शुभकामनाएं दीं। विश्व प्रसिद्ध विद्या निकेतन बिरला पब्लिक स्कूल पिलानी के 16 छात्र शारीरिक शिक्षा अध्यापक विजय सिंह एवं हैड मास्टर डाक्टर अभिनव शुक्ला के नेतृत्व में शुक्रवार को मनाली के लिए रवाना हुए। यह रैली साइकिल यात्रा कर 30 जून को खरदुंगला में झंडा लहराएंगे। शारीरिक शिक्षा अध्यापक विजय ने बताया कि इस यात्रा का आयोजन समस्त विश्व में जल संरक्षण के प्रति जनता में जागरूकता करने के उद्देश्य से किया गया है। यह अभियान दल अपनी यात्रा मनाली से आरंभ कर लेकर खारदुंगला तक अपने लक्ष्य को नौ दिन में संपन्न करेगा। इस रोमांचक यात्रा एवं साहसिक अभिनय में छात्र सोनम वांगचुक द्वारा संचालित जल संरक्षण संग्रह सेंटर में तीन दिन सोशल सर्विस प्रोजेक्ट पर कार्य करते हुए दुर्गम इलाके में नई तकनीक की बारीकियों से रू-ब-रू होंगे। अभियान दल धरा से होते हुए कारगिल युद्ध में हुए शहीदों के प्रति अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि प्रकट कारगिल वार मेमोरियल भी जाएगा। 4350 मीटर की ऊंचाई पर स्थित पेंगोग झील पर भी जाएगा और झील की वनस्पति एवं भौगोलिक परिस्थितियों से परिचित होगा। बिरला पब्लिक स्कूल के छात्र चुसूल और रिझांगला स्थित ऐतिहासिक संवेदनशील एवं सामाजिक दृष्टि से अत्यंत महत्त्वपूर्ण अहीरवाल पोस्ट पर भी जाएगा जहां से सन् 1962 का युद्ध आरंभ हुआ था। यह दल भारत-पाकिस्तान एवं चीन की सीमाओं की भौगोलिक परिस्थितियों से अवगत होगा। उन्होंने कहा कि इस रोमांच यात्रा का आयोजन विद्यालय के प्लेटिनम जुवली समारोह के आयोजन के अंतर्गत किया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App