सामुदायिक भवन जनता का

By: Jun 15th, 2018 12:08 am

विधायक विक्रम जरयाल ने किया शुभारंभ, लोगों को दी सौगात

सिहुंता – तहसील मुख्यालय में करोड़ों रुपए की लागत से निर्मित बहु-उद्देश्यीय जनजातीय सामुदायिक भवन का गुरुवार से विधिवत तरीके से जनउपयोग आरंभ हो गया। हलके के विधायक विक्रम जरियाल ने पूजा-अर्चना के साथ रिबन काट कर जनता को यह सौगात सौंपी। विधायक विक्र जरियाल ने कहा कि जनजातीय सामुदायिक भवन सिहुंता को सार्वजनिक उपयोग के लिए खोल दिया गया है तथा इसमें जरूरी सुविधाएं भी शीघ्र उपलब्ध करवाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि प्रशासन व समुदाय के लोग इस भवन के संचालन के लिए सामूहिक प्रयास कर रहे हैं तथा भवन के लिए फर्नीचर व अन्य सामग्री शीघ्र उपलब्ध करवाई जाएगी, ताकि समुदाय व आम जरूरतमंद इस भवन का उपयोग कर सके। इस मौके पर नायब तहसीलदार सिहुंता देवेंद्र कुमार, एसडीओ लोक निर्माण विभाग सिहुंता राजीव शर्मा, पुलिस चौकी प्रभारी सिहुंता शेर सिंह धीमान, रेंज आफिसर सिहुंता मनोज शर्मा, बीओ सिहुंता बरयाम गुलेरिया, हिमाचल गद्दी यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष जरियाल, कार्यकारिणी सदस्य तिलक राज, सतपाल सिंह, खैदी राम, पंचायत प्रधान मोतला रक्षा देवी व  कामला पंचायत के प्रधान इंद्र सिंह सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। बाद में विधायक विक्रम जरियाल की अध्यक्षता में पहली जुलाई को गरनोटा में आयोजित होने जनमंच कार्यक्रम को लेकर कार्यशाला भी आयोजित की गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App