सिरमौर की बनेगी पर्यटन वेबसाइट

By: Jun 19th, 2018 12:05 am

नाहन —सिरमौर जिला की पुरातन संस्कृति के संरक्षण व संवर्द्धन के दृष्टिगत पारंपरिक गीतों, त्योहारों और ऐतिहासिक धरोहरों का संकलन करके इनकी वीडियोग्राफी करके प्रलेखन किया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर ललित जैन ने प्रदेश की संस्कृति को पर्यटन से जोड़ने के लिए सांस्कृतिक सर्किट तैयार करने के लिए आरंभ की जा रही आज पुरानी राहों में नामक अभिनव योजना की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने कहा कि इस अभिनव योजना का उद्देश्य जिला की प्राचीन सांस्कृतिक धरोहर के अनछुए पहलुओं का संरक्षण एवं संवर्द्धन हेतु जनमानस को विशेषकर युवाओं व पर्यटकों को इस बारे जागरूक करना है। उपायुक्त ने बताया कि सिरमौर जिला में पूरे वर्ष स्थानीय देवी-देवताओं के नाम पर मेलों के आयोजन के अतिरिक्त अन्य तीज त्योहार बड़े उत्साह के साथ मनाए जाते हैं और इन सभी मेलों व त्योहारों का मासिकवार एक कैलेंडर तैयार किया जाएगा, जिसे जिला सिरमौर की वेबसाइट पर डाला जाएगा, ताकि देश-विदेश से पर्यटक आकर सिरमौर की पुरातन संस्कृति के दर्शन कर सकें। उन्होंने कहा कि जिला की एक पर्यटन वेबसाइट तैयार की जाएगी, जिसमें सिरमौर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों, ऐतिहासिक धरोहरों को एवं अनछुए पर्यटक स्थलों को डाला जाएगा, ताकि अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर जिला सिरमौर अपनी दस्तक दे सके। उन्होंने जिला के सभी होम स्टे होटल में पारंपरिक व्यंजनों को परोसने के लिए पर्यटन विभाग को निर्देश दिए। उन्होंने पर्यटन विभाग को यह भी निर्देश दिए कि जिला में होम स्टे योजना के बारे में लोगों को ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर जानकारी दें। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक सर्किट को स्वरोजगार से जोड़ने पर बल दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला के बेरोजगार युवाओं का टूरिस्ट गाइड का प्रशिक्षण पर्यटन विभाग के माध्यम से करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत जिला की पुरातन सांस्कृतिक विरासत को पुनर्जीवित करने के लिए विशेष पग उठाए जाएंगे। उन्होंने जिला भाषा अधिकारी को निर्देश दिए कि जिला की संस्कृति, ऐतिहासिक धरोहरों, पुराने गीत तथा जिला के प्राचीन मंदिर और धरोहरों के इतिहास का संकलन करके इनकी वीडियोग्राफी करने के लिए स्थलों का चयन किया जाए। इसके अतिरिक्त जिला की ऐतिहासिक धरोहरों व प्राचीन मंदिरों के इतिहास को संबंधित मंदिरों में बोर्ड पर लगाया जाए। इससे पहले जिला भाषा अधिकारी अनिल हारटा ने बैठक में आए सरकारी एवं गैर सरकारी सदस्यों का स्वागत किया और आज पुरानी राहों नामक अभिनव योजना बारे सभी मुद्दों को क्रमवार बैठक में रखा गया। बैठक में सहायक आयुक्त एसएस राठौर, एसडीएम पांवटा एलआर वर्मा, एसडीएम संगड़ाह राजेश धीमान, गैर सरकारी सदस्य मेला राम शर्मा, विद्यानंद सरैक, दीनदयाल वर्मा, अमर सिंह चौहान के अतिरिक्त अन्य सरकारी एवं गैर सरकारी सदस्यों ने भाग लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App