सिस्टम में अटका छह महीने का राशन

By: Jun 21st, 2018 12:05 am

 चंबा  —यह है गरीब जनता का हाल..अधिकारी तक गुहार लगाई पर, समस्या जस की तस बनी हुई है। जिला परिषद की बैठक में भी मामला उठा, फिर भी सॉल्यूशन नहीं निकला। पिछले छह माह से कई लोगों को राशन ही नहीं दिया जा रहा है। वजह जो भी हो अगर सरकार लोगों के लिए सस्ता राशन जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवा रही है तो यह लोगों तक तो पहुंचानी चाहिएं ताकि गरीब जन परिवार का पेट भर सकें। साहो डिपो के तहत आने वाले कई राशनधारकों को पिछले छह माह से राशन नहीं दिया जा रहा है। लोगों ने कई दफा विभागीय अधिकारियों को भी अवगत करवाया पर उनकी कोई भी नहीं सुन रहा है। आखिर उन्हेंने उपायुक्त चंबा को ज्ञापन सौंप कर समस्या का समाधान मांगा है। राशन कार्ड धारक गंगा राम, भगत राम, शेर सिंह, यूसुफ, सराजद्दीन, मोती, केवल, देशराज, साहब सिंह, पुन्नू एवं तेजू सहित अन्य ने उपायुक्त से गुहार लगाई कि उन्हें साहो डिपो की बजाए मकन डिपो में राशन उपलब्ध करवाया जाए, ताकि उन्हें पहले की तरह सरकारी राशन को लेकर किसी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े। इसके अलावा उन्होंने पिछले छह माह के राशन कोटे को भी उसी डिपो में भेजने की मांग की है। उक्त लोगों का कहना है कि उन्होंने कई दफा डिपो होल्डर्स से राशन देने की बात कही, लेकिन वह साफ मना कर देता है, जिससे उन्हें पूरी तरह से दुकानों पर निर्भर होना पड़ रहा है। मंहगाई के दौर में दुकानों पर निर्भर होने से गरीब लोगों को काफी दिक्कतें पेश आ रही हैं, इसलिए उन्होंने उपायुक्त से जल्द समस्या का हल मांगा है। हालांकि जिला खाद्य अधिकारी इस मामले में लोगों को भी सही नहीं ठहरा रहे हैं। उनका तर्क है कि  उन्होंने कई दफा उन्हें डिपो से राशन उठाने को कहा लेकिन लोग खुद उक्त डिपो से राशन उठाने को राजी नहीं हैं। उनका कहना है कि साहो डिपो उक्त लोगों के लिए नजदीक है, जबकि मकन डिपो वहां से करीब पांच किलोमीटर दूर है। एक्ट के तहत नजदीकी डिपो में ही लोगों को राशन दिया जाना उचित है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App