सुबाथू छावनी का सुलभ शौचालय तैयार

By: Jun 13th, 2018 12:05 am

सुबाथू —जिला सोलन की सुबाथू छावनी ने बीते वर्ष देश की पहली महिला रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण से खुला शौमुक्त अवार्ड लेकर पूरे देश-प्रदेश में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। वहीं दिल्ली में हुए रक्षा संपदा समारोह में पहली बार सुबाथू छावनी को स्वच्छ व स्वास्थ्य छावनी का दर्जा भी मिल चुका है। उसी पहचान को आगे बढ़ाते हुए सुबाथू छावनी ने सुबाथू वासियों सहित आसपास के सैकड़ों लोगों की सुविधा के लिए नया सुलभ शौचालय व स्नान घर बनकर प्रदेश में एक और मुकाम स्थापित किया है। सुबाथू छावनी का सुलभ शौचालय व स्नान घर बनकर तैयार हो चुका है और उम्मीद लगाई जा रही है कि जल्द ही लोगों की सुविधा के लिए छावनी इसका उद्घाटन कर जनता को समर्पित  करने वाली है। यह सुलभ शौचालय छावनी परिषद के सौजन्य से बनाया गया है। वहीं इसका निर्माण एवं यहां की सारी वयवस्था सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस आर्गेनाइजेशन, शिमला द्वारा रखी जाएगी। सुबाथू छावनी के अलावा यह सुलभ शौचालय व स्नान घर आसपास तक किसी भी क्षेत्र में ऐसी सुविधा अभी नहीं है। सुबाथू में इस शौचालय के बनने से सैकड़ों लोगों को इसका लाभ मिलेगा। वहीं सुबाथू छावनी स्वच्छ व स्वस्थ बनी रहेगी। गौर रहे की पिछले वर्ष पहली बार सुबाथू छावनी पहुंचे रक्षा संपदा महानिदेशक जोजनेश्वर शर्मा व निदेशक रक्षा संपद एससी कौशिक ने सुबाथू में कई लाखों रुपए के कार्यों का शुभारंभ किया था। उसी दौरान उन्होंने इस सुलभ शौचालय का नींव का पत्थर रखा था, जिसके बाद ही इस शौचालय का निर्माण कार्य शुरू हुए था और आज वह बनकर जनता को समर्पित भी होने वाला है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App