सेंट्रल जेल नाहन का कैदी फरार

By: Jun 13th, 2018 12:15 am

मेडिकल कालेज में उपचार के बहाने यूपी के शातिर ने पुलिस को दिया गच्चा

नाहन— केंद्रीय आदर्श कारागार नाहन में हत्या के एक मामले में सजा काट रहा उत्तर प्रदेश के वाराणसी का र  बंदी डा. वाईएस परमार मेडिकल कालेज नाहन से फरार हो गया। मामले में एक बार पुनः बंदियों की सुरक्षा के लिए मेडिकल कालेज में तैनात सिरमौर पुलिस के कर्मियों की लापरवाही सीधे तौर पर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक वर्ष 2011 में मनाली में हत्या के मामले में दोषी करार वाराणसी निवासी लक्ष्मण पटेल पिछले कई दिनों से मेडिकल कालेज नाहन में उपचाराधीन था। इस बीच मंगलवार सुबह जैसे ही ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी वार्ड से इधर-उधर हुए तो बंदी ने मौके का फायदा उठाकर मेडिकल कालेज से भागने में कामयाब हो गया। जैसे ही पुलिस को इसकी सूचना मिली तो पुलिस में हड़कंप मच गया। तुरंत डीएसपी मुख्यालय बबीता राणा पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंची, परंतु तब तक कैदी मेडिकल कालेज कैंपस से नौ दो ग्यारह हो चुका था। बताया जा रहा है कि लक्ष्मण पटेल पिछले करीब 20 दिनों से नाहन मेडिकल कालेज में दाखिल था। मंगलवार सुबह बंदी पुलिस कर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया। जानकारी के मुताबिक बंदी लक्ष्मण पटेल पर 10 अप्रैल, 2011 को मनानी में हत्या का मामला दर्ज हुआ था। बंदी लक्ष्मण पटेल वर्ष 2013 से केंद्रीय आदर्श कारागार नाहन में उम्रकैद की सजा काट रहा था। पुलिस ने बंदी के फरार होने के बाद जिला की तमाम सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ा दी है तथा जगह-जगह पर पुलिस की टीमों को तलाशी के लिए रवाना कर दिया है। डीएसपी मुख्यालय बबीता राणा ने बताया कि आरोपी बंदी लक्ष्मण पटेल हत्या के मामले में नाहन जेल में सजा काट रहा था। उन्होंने कहा कि ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी की लापरवाही पर कार्रवाई की जाएगी। लिहाजा मेडिकल कालेज से दिनदहाड़े हत्या के आरोपी बंदी की फरारी से ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में आ गई है।  पुलिस अधीक्षक सिरमौर रोहित मालपाणि ने बताया कि भागे गए बंदी लक्ष्मण पटेल की सूचना देने वाले व्यक्ति को पुलिस 10 हजार रुपए का इनाम देगी।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App