सेरी बंगलों कबड्डी-वालीबाल चैंपियन

By: Jun 23rd, 2018 12:09 am

करसोग  —उपमंडल करसोग की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सेरी बंगलों के खिलाड़ी विद्यार्थियों ने एक बार फिर कबड्डी तथा वालीबाल खेलों में अपना दबदबा बनाते हुए विभिन्न स्थानों पर प्रथम स्थान हासिल किया है जबकि इस पाठशाला के विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट में भी अनुशासन की मिसाल रखते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया है। सभी खिलाड़ी विद्यार्थियों को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सेरी बंगलों के प्रधानाचार्य रघुनाथ सिंह द्वारा जहां शाबाशी दी गई वही शारीरिक शिक्षक हुकुम ठाकुर के मार्गदर्शन में उपरोक्त विद्यार्थियों द्वारा पाठशाला के लिए अर्जित की गई उपलब्धियों पर उन्हें भी बधाई दी है। गौरतलब है कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सेरी बंगलों में तैनात पीईटी हुकम ठाकुर खिलाडि़यों को तराशने में तथा उन्हें प्रोत्साहन देने में एक अनूठी मिसाल हैं तथा शारीरिक शिक्षक हुकम ठाकुर की सेवाएं बतोर कोच भी प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर देने के लिए अनेकों दफा विभाग ने तैनाती की है जिसमें खिलाड़ी विद्यार्थियों ने बेहतरीन प्रदर्शन भी कर दिखाया है। मिली जानकारी के अनुसार अंडर 14 छात्र एंव छात्राओं की खेल प्रतियोगिता जो कि तेबन में आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में सेरी बंगलों की छात्राओं ने वालीबाल और मार्च पास्ट में शानदार प्रदर्शन करके करसोग खंड में पहला स्थान प्राप्त किया जबकि गत वर्ष भी विद्यालय की छात्राओं ने उपरोक्त खेलों में प्रथम स्थान हासिल किया था वहीं दूसरी तरफ  से 14 छात्र वर्ग में भी होनहार खिलाडि़यों ने कबड्डी मार्च पास्ट में प्रथम स्थान करते हुए पाठशाला के नाम रोशन किया।  इन दोनों खेलों में तथा मार्च पास्ट में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर क्षेत्र के लोगों में जहां खुशी की लहर है वही खिलाडि़यों तथा शारीरिक शिक्षक हुकुम ठाकुर जिनके मार्गदर्शन में खिलाड़ी आगे बढ़ रहे हैं। उनका प्रोत्साहन भी हो रहा है। पाठशाला सेरी बंगलों में खिलाडि़यों के पहुंचने पर प्रधानाचार्य रघुनाथ सिंह द्वारा सभी को शाबाशी दी गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App