सैलानियों को चूना लगा रहीं बाहरी टै्रवल एजेंसियां

By: Jun 20th, 2018 12:05 am

मनाली – सर्राफा बाजार में जैसे रोजाना सोने-चांदी के दाम घटते-बढ़ते रहते हैं, वैसे ही मनाली में भी बाहरी राज्यों की ट्रैवल एजेंसियां वोल्वो बसों की टिकटों को बेच रही हैं। यहां कभी भी इन वोल्वो बसों के टिकटों के दाम बढ़ जाते हैं, तो कभी कम कर दिए जाते हैं। मनाली में अगर सैलानियों की भीड़ ज्यादा हो तो ये ट्रैवल एजेंसियां एचआरटीसी से दोगुने दाम पर अपनी बसों की टिकटें बेचना शुरू कर देती हैं। ऐसे में प्रदेश का मनाली एक ऐसा टूरिस्ट प्लेस बन गया है, जाहां पर सर्राफा बाजार कि तर्ज पर ही रोजना बाहरी राज्यों की ट्रैवल एजेंसियां निजी वोल्वो बसों के  टिकटों के दाम घटाती-बढ़ाती हैं। ऐसे में मनाली घूमने आने वाले सैलानियों के साथ-साथ पर्यटन कारोबारियों में भी यह चर्चा का विषय बना हुआ है। यहां बता दें कि मनाली घूमने आने वाले सैलानियों को वीकेंड पर बाहरी राज्यों की ट्रैवल एजेंसियां भी चूना लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। सैलानियों को दोगुने दामों पर मनाली से दिल्ली की बस की टिकटों को बेचा जा रहा है। इंटरनेट पर ऑनलाइन बेची जा रही निजी वोल्वो बसों की टिकटों की कीमत पर अभी तक किसी का भी ध्यान नहीं गया है। हैरानी तो इस बात कि है कि एचआरटीसी की वोल्वो बस के किराए से करीब 1100 रुपए अधिक सैलानियों से वसूले जा रहे हैं। ऐसे में कुल्लू-मनाली घूमने आने वाले सैलानियों को वीकेंड के नाम पर भी खास चूना लगाया जा रहा है। कुछ ट्रैवल एजेंसियों ने बाकायदा अपनी-अपनी कंपनियों की साइट पर मनाली-दिल्ली वोल्वो बस की टिकटों की रेट लिस्ट भी दर्शा रखी है। ऐसे में सैलानियों को मजबूरन महंगे दामों पर सफर करना पड़ रहा है।

टै्रवल एजेंसियां 2600 रुपए तक वसूल रही मनाली से दिल्ली का किराया

यहां बता दें कि एचआरटीसी की साधारण बस में मनाली से दिल्ली बस का किराया मात्र 702 रुपए है, जबकि वोल्वो में 1517 रुपए लिया जा रहा है। ऐसे में कुछ बाहरी राज्यों की ट्रैवल एजेंसियां सैलानियों से निजी वोल्वो बसों का किराया दो हजार रुपए से 2600 रुपए तक ले रही हैं। इंटरनेट पर इन ट्रैवल कंपनियों ने वोल्वो एसी सेमी स्लिपर का मनाली से दिल्ली का किराया 1924 रुपए , वोल्वो मल्टी एक्सल सेमी स्लिपर का किराया 2599 रुपए, और वोल्वो एसी सेमी स्लिपर का किराया भी 1899 रुपए ही बताया गया है। ऐसे में सैलानी भी इन कंपनियों के अलग-अलग दाम देख हैरान है। उधर, जिला पर्यटन विकास अधिकारी बीसी नेगी ने कहा कि उनके ध्यान में यह मामला नहीं है। अगर कोई सैलानी विभाग के पास इस मामले की शिकायत करता है तो विभाग संबंधित ट्रैवल एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई करेगा। आरटीओ कुल्लू डा. सुरेश जस्वाल का कहना है कि समर सीजन के नाम पर सैलानियों से वोल्वो बसों के टिकटों को महंगे दाम पर बेचना तर्क संगत नहीं है। विभाग के पास शिकायत अगर कोई करता है,तो संबंधित ट्रैवल एजेंसियों के खिलाफ कार्रवाई तुरंत की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App