सोशल मीडिया पर पहाड़ी तरानों की लाइब्रेरी

By: Jun 23rd, 2018 12:20 am

हिमाचली गीतों को वेबसाइट व यूट्यूब पर प्रोमोट कर रहे पहाड़ के तीन नौजवान

धर्मशाला— हिमाचली लोकगीत-संगीत की युवाओं ने ही सोशल मीडिया में लाइब्रेरी तैयार कर दी है। हिमाचली संस्कृति के गीतों को वेबसाइट और यूट्यूब से प्रोमोट करने के लिए अनोखी पहल की है। इसके तहत वेबसाइट से गीतों को डाउनलोड किया जा रहा है, वहीं म्युजिक राइडर्ज यूट्यूब चैनल के अब तक 70 लाख व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 27 हजार सबस्क्राइबर भी हो चुके हैं। जिला कुल्लू के युवा रवि ठाकुर, शिशु ठाकुर और रामपुर के राहुल शर्मा ने पहाड़ी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए वर्ष 2015 से ही वेबसाइट शुरू कर दी थी। इसके बाद वर्ष 2017 में युवाओं ने हिमाचली संस्कृति को बढ़ाने और पहाड़ी क्षेत्र के हर कलाकार को पहचान देने के लिए म्यूजिक राइडर्ज नाम से यूट्यूब चैनल शुरू किया। युवाओं के यूट्यूब में सात मिलियन 70 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं। साथ ही 27 हजार सब्सक्राइबर भी हो चुके हैं। कुल्लू के रहने वाले शिशु ठाकुर अभी जमा दो के छात्र हैं। उन्होंने यूट्यूब से ही वेबसाईट बनाने और इसे चलाने का हुनर सीखा हैं। पहाड़ी गीतों को म्यूजिक राइडर्ज डॉट कॉम में ही डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिया गया है। इतना ही नहीं, म्यूजिक राइडर्ज चैनल पर हिमाचल के गीतों को रिलीज भी किया जा रहा है। गौरतलब है कि पड़ोसी राज्यों का गीत-संगीत का विश्व भर में नाम कमा रहा है, लेकिन हिमाचली इंडस्ट्री कुछ समय पहले पिछड़ गई थी। अब एक बार फिर से हिमवुड की इंडस्ट्री विकास की रफ्तार में दौड़ रही है। शिशु ठाकुर ने बताया कि म्यूजिक राइडर्ज चैनल पर ऐसी बहुत सारी हिमाचली एलबम रिलीज हुई हैं, जिनको लाखों लोगों द्वारा सुना वह पसंद किया गया है।

‘दिव्य हिमाचल’ मीडिया ग्रुप निखार रहा हुनर

युवाओं का कहना है कि ‘दिव्य हिमाचल’ मीडिया ग्रुप प्रदेश के कलाकारों को अपने टैलेंट शो सहित समाचार पत्र और वेब टीवी के जरिए एक सुपरहिट मंच प्रदान कर रहा है, जिससे अब हिमाचल के कलाकार भी आगे बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App